सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुरेश रैना ने कहा कि वो चाहते हैं कि ऋषभ पंत दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज बनें। सुरेश रैना और ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ी इस वक्त एकसाथ गाजियाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
इरफान पठान ने विराट कोहली की तुलना सौरव गांगुली से की
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इरफान पठान ने विराट कोहली की तुलना सौरव गांगुली से की है। इरफान पठान ने कहा है कि विराट कोहली का औरा सौरव गांगुली की ही तरह है।
ब्रेट ली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को एशेज की तरह बताया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को एशेज की तरह बताया है। ब्रेट ली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की तुलना एशेज से की है।
टी20 वर्ल्ड कप के बिके हुए टिकट अगले साल तक मान्य
ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित कर दिया गया और इसके बिक चुके टिकटों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप के बिक चुके टिकट अगले साल मान्य होंगे। टी20 वर्ल्ड कप अगर 2022 में शिफ्ट होता है तो टिकटों का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। हालांकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत में होना प्रस्तावित है लेकिन इसे ऑस्ट्रेलिया में ही रखे जाने की स्थिति में टिकट वही माने जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप को फ़िलहाल स्थगित किया गया है।
आईपीएल में खेलने का फैसला बाद में लूँगा- ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल में खेलने को लेकर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि आईपीएल में खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं हूँ क्योंकि हर सप्ताह चीजें बदलती है। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल में खेलने का निर्णय लेने से पहले मैं सही लोगों से बातचीत करूँगा। ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 सप्ताह क्वारंटीन रहेगी
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने यह कहा है। नवम्बर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रलिया दौरे पर जाना है। वहां क्वारंटीन में भारतीय टीम को उत्तम प्रशिक्षण सुविधा देने की बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कही गई है।
जोफ्रा आर्चर को टीम से जुड़ने की अनुमति मिली
जोफ्रा आर्चर को तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ने की अनुमति मिल गई है। दूसरी बार कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर के टीम से जुड़ने के बारे में बताया। जोफ्रा आर्चर को बायो सिक्योर्ड माहौल का प्रोटोकॉल तोड़ने पर दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।