एशेज सीरीज में जॉनी बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर एलेक्स कैरी ने फिर से दिया बड़ा बयान

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Five
एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया टीम के है अहम हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अभी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इस सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होने वाली है। इस सीरीज को लेकर कंगारू टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। हालांकि इस सीरीज के शुरुआत होने से पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

दरअसल, कैरी से एशेज 2023 के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के विवादस्पद स्टंप करने को लेकर सवाल किया गया। जिसपर कैरी ने खुलकर जवाब देते हुए कहा कि मैं इससे आगे बढ़ चुका हूं।

सेन रन होम से बात करते हुए एलेक्स कैरी ने कहा कि, ‘मैं वहां से किसी तरह का बोझ या कुछ भी लेकर नहीं आया हूं। यह उन पलों में से एक था। मैंने इससे पहले भी कहा है कि मैंने कई और भी स्टंपिंग की है लेकिन उनके बारे में कभी 6 महीने बाद तक बात नहीं की गई है। इसलिए, मुझे पता है कि इसकी चर्चा क्यों है। मैं आगे बढ़ गया हूं। मुझे लगता है कि इसे अभी भी उठाया जा रहा है।’

एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन एलेक्स कैरी उस समय चर्चा में आ गए थे। जब उन्होंने कैमरून ग्रीन की शॉर्ट पिच गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट किया था। दरअसल बेयरस्टो इस गेंद पर खेल नहीं पाए थे और गेंद विकेटकीपर कैरी के हाथ में चली गई थी। तभी बेयरस्टो क्री के बाहर चले गए थे यह देख कैरी ने विकेट के पीछे से स्टंप पर गेंद मार दी और आउट की अपील कर दी। अंपायर ने कैरी के इस अपील को सही माना और बेयरस्टो को आउट करार दिय गया। हालांकि इस विकेट के बाद अगले तीन टेस्ट मैचों तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के फैंस ने जमकर दुर्व्यवहार किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now