पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मैचों के लिए स्थानों में बदलाव का अनुरोध किया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दोनों ने अनुरोध को ठुकरा दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए मेज़बान बीसीसीआई और आईसीसी ने मंगलवार यानी 20 जून को एक बैठक की और आधिकारिक तौर पर पीसीबी को उनके संयुक्त निर्णय के बारे में सूचित किया।
आईसीसी और बीसीसीआई ने दिया पीसीबी को जवाब
यह अनुरोध पाकिस्तान के उन वर्ल्ड कप मैचों के लिए था, जो बेंगलुरु और चेन्नई में खेले जाने हैं। बेंगलुरु में पाकिस्तान का मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ और चेन्नई में अफगानिस्तान के साथ होने निश्चित किया गया है, लेकिन पाकिस्तान इन दोनों मैचों की वेन्यू को आपस में बदलना चाहता है। पीसीबी ने इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी क्रिकेट बोर्डों के साथ विश्व कप का तय कार्यक्रम साझा किए जाने के बाद आईसीसी से इन दो स्थानों को बदलने के लिए कहा था। हालांकि, आईसीसी और बीसीसीआई ने कहा है कि,
"इस चरण में स्थानों को बदलने का कोई कारण नहीं है। हर मैचों के लिए स्थानों का चयन मेज़बान बीसीसीआई का विशेषाधिकार है, और किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की स्वीकृति आवश्यक है। इसके अलावा मैच के तय स्थानों को बदलने का विचार केवल सुरक्षा चिंताओं के आधार पर या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त स्थान होने पर ही किया जा सकता है। चेन्नई और बेंगलुरु पाकिस्तान के लिए सबसे सुरक्षित स्थान हैं, जहां बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।"
पीसीबी के पूर्व प्रमुख नजम सेठी ने अहमदाबाद में भारत से खेलने को लेकर चिंता भी जताई थी, लेकिन उस अनुरोध पर भी विचार नहीं किया गया। बहरहाल, आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में पहले सभी मैचों के स्थान बदले न गए हो। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत और पाकिस्तान का मैच धर्मशाला में होना तय किया गया था, लेकिन फिर सुरक्षा कारणों की वजह से उस मैच को कोलकाता में स्थानांतरित करना पड़ा था। हालांकि, इस बार पाकिस्तान के लिए ऐसी कोई समस्या नहीं है।