CWC 2023 : वर्ल्ड कप फाइनल में होगा शानदार एयर शो, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रही हैं जोरदार तैयारियां

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मैच में पहुंच गई है। भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच हो रहे दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल मैच में भारत के साथ होगा। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच की तैयारियां काफी शानदार तरीके से चल रही है। फाइनल मैच का आयोजन रविवार, 19 नवंबर को किया जाएगा, और उस मैच के लिए एक खास एयर शो की तैयारी की जा रही है। भारत में आयोजित किए इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को यादगार बनाने के लिए 4 जेट विमान मैदान के ऊपर एयर शो करने वाले हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर 4 जेट विमान को एयर को का अभ्यास करते हुए भी देखा गया था।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

बहरहाल, इस बार के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, और अभी तक खेले गए 10 के 10 मैचों में जीत हासिल की है। भारत का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, और पहले ओवर से ही आक्रमक अंदाज में रन बनाने शुरू कर दिए।

रोहित ने 47, शुभमन गिल ने नाबाद 80, विराट कोहली ने 117, श्रेयस अय्यर ने 105 और केएल राहुल ने नाबाद 39 रनों की तेज पारी खेली, जिसके जरिए टीम इंडिया 50 ओवर में 4 विकेट गवांकर 397 रनों के स्कोर पर पहुंच गई। इस मैच में विराट ने अपने वनडे करियर का 50वां वनडे शतक लगाया, और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

टीम इंडिया ने गेंदबाजी के दौरान भी कमाल किया न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ढेर हो गई। भारत की इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान मोहम्मद शमी का रहा, जिन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए, और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now