आईसीसी (ICC) ने इस साल इंडिया में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार वर्ल्ड कप की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से 5 अक्टूबर को होगी। पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार उप-विजेता रही थी। आइए हम आपको बताते हैं कि इस साल न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप मैच कब और कहां खेलें जाएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के सभी लीग मैचों की जानकारी
न्यूजीलैंड का पहला मैच इंग्लैंड के साथ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। उसके बाद न्यूजीलैंड का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टीम का तीसरा मैच 14 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड का चौथा मैच 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, पांचवा मैच 22 अक्टूबर को भारतीय टीम के खिलाफ धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड का छठां मैच 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में ही खेला जाएगा, जबकि सातवां मैच 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेला जाएगा। पिछली बार की उप-विजेता टीम का आठवां मैच 4 नवंबर को पाकिस्तान टीम के खिलाफ बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद इस टीम का आखिरी लीग मैच 9 नवंबर को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-2 के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
5 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद
9 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर-1, हैदराबाद
14 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, चेन्नई
18 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
22 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम भारत, धर्मशाला
28 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला
1 नवंबर : न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पुणे
4 नवंबर : न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु
9 नवंबर : न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर-2, बेंगलुरु
लीग स्टेज के मैच खत्म होने के बाद 15 नवंबर को मुंबई में पहला सेमीफाइनल और 16 नवंबर को कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इन सभी मैचों के बाद अंत में 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा।