Brian Lara backs opening pair of Virat Kohli and Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच कुछ ही घंटों में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 47वां मुकाबला शुरू होने वाला है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित होगा। भारतीय टीम की निगाहें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर है तो बांग्लादेश टीम एक बड़े उलटफेर करने को देख रही होगी। हालांकि इससे हटकर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक टूर्नामेंट में बुरी तरह फेल रहे हैं लेकिन विंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है कि ये दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश एक खिलाफ अच्छी पारियां खेलेंगे।
रोहित और कोहली पहले विकेट के लिए जोड़ेंगे 100 रन
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का बचाव किया। उनका मानना है कि कोहली और रोहित इस मैच में 100 रन की साझेदारी करेंगे। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि,
"अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो इस मैच में बिना किसी नुकसान के 100 रन बनाने जा रहा है, और अगर वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हैं, तो भी वे बिना किसी नुकसान के 100 रन बनाने जा रहे हैं। बेशक, मुस्ताफिजुर रहमान एक अद्भुत गेंदबाज है। वह मैदान पर अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान जरुर करेंगे लेकिन टीम इंडिया का खेल बांग्लादेश से काफी आगे है टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफ़र शानदार रहा है इसलिए मुझे लगता है कि बांग्लादेश उनसे मुकाबला नहीं कर पाएगी भारत अपनी सलामी साझेदारी को लेकर बहुत चिंतित है, और वे बांग्लादेश के खिलाफ इसे ठीक करने जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश कोई खतरा बनेगा।"
ब्रायन लारा ने रोहित और कोहली पर भरोसा जताया है क्योंकि दोनों बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में एक भी बार 22 से अधिक की साझेदारी नहीं की है। दोनों पहले विकेट के लिए 4 मैचों में कुल 46 रन बनाये है इस दौरान कोहली ने 4 मैच में 29 रन बनाये है, तो रोहित शर्मा ने एक अर्धशतक की मदद से 4 मैच में 79 रन बनाये हैं।