IND vs PAK: ‘विराट जिस दिन लाहौर खेलने आएंगे…’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने किंग कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

India v Ireland - ICC Men
पाकिस्तान के खिलाफ दिखेगा विराट कोहली का जलवा

Azhar Ali on Virat Kohli: क्रिकेट फैंस का इंतजार आज खत्म होने वाला है। दरअसल, दुनिया भर के फैंस को आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से लोहा लेने वाली है। दोनों टीम के बीच यह महाभिड़ंत न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली है। मुकाबले से पहले दोनों मुल्क के दिग्गज बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।

विराट कोहली लाहौर खेलने आए

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को मौजूदा समय का सबसे शानदार बल्लेबाज माना जाता है। विराट कोहली के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी विराट की अलग दीवानगी देखने को मिलती है। कोहली की इस दीवानगी को देखते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, ‘जिस दिन विराट कोहली लाहौर, कराची, रावलपिंडी या मुल्तान में खेलने आएंगे उस दिन आप यह समझ पाएंगे कि उनके चाहने वाले पाकिस्तान में कितने अधिक हैं।’

अजहर अली ने आगे कहा कि ‘आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन पूरा स्टेडियम हरे जर्सी से जरुर भरा होगा लेकिन जर्सी के पीछे नाम बाबर आजम या शाहीन अफरीदी का नहीं होगा। उसपर विराट कोहली का नाम और जर्सी का नंबर 18 होगा।’ अजहर अली का यह बयान बताता है कि विराट कोहली के चाहने वाले पाकिस्तान में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी से भी ज्यादा हैं।

विराट कोहली हालांकि पाकिस्तान में जाकर खेल पाएंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करती है तो यह काफी ऐतिहासिक पल होगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।

बहरहाल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी और लगातार दूसरा मुकाबला जीतने उतरेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम मुकाबले में को अपने नाम कर वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोलने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications