IND vs ZIM: टीम इंडिया के चयन पर मचा बवाल, इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने से फैंस हुए नाराज

तिलक वर्मा और हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था
तिलक वर्मा और हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था

Tilak Varma and Harshit Rana Not Selected Fans Getting Angry on Selection: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया आज सुपर 8 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। उससे पहले बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए नए और युवा खिलाड़ियों से लबरेज नई टीम इंडिया का चयन किया जिसके कप्तान के रूप में शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी गई है। भारत की इस युवा टीम में 4 खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें पहली बार ब्लू जर्सी पहनने का मौका मिलेगा लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया ह।ै इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर तिलक वर्मा और हर्षित राणा का नाम आ रहा है।

तिलक वर्मा और हर्षित राणा के चयनित न होने पर मचा बवाल

तिलक वर्मा पिछले 1 साल से भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा रहे थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन 16 मैच की 15 पारियों में उन्होंने 336 रन बनाये और इस दौरान उनके नाम 2 अर्धशतक रहे। हालांकि उनका आईपीएल 2024 का प्रदर्शन औसतन ही रहा और बाकी युवा बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर तिलक वर्मा का पत्ता काट दिया। दूसरी तरफ केकेआर के चैंपियन बनने में अपना अहम योगदान देने वाले हर्षित राणा का नाम भी चयन के लिए आगे चल रहा था लेकिन चयनकर्ताओं ने हर्षित को भी नजरअंदाज कर दिया। हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 के 13 मैच में 19 विकेट झटके थे ।

(तिलक वर्मा का आईपीएल 2024 के आंकड़े, 13 मैच 416 रन और कैसे उसे जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर कर सकते हो)

(पिछले 3 साल से आईपीएल में तिलक वर्मा मध्यक्रम में एक अच्छे बल्लेबाज रहे हैं, सभी चयनकर्ता फ्रॉड है )

(हर्षित राणा से पहले तुषार देशपांडे का चयन हुआ है क्या आप विश्वास कर सकते हैं)

(जिम्बाब्वे दौरे के लिए तिलक वर्मा नहीं है बीसीसीआई द्वारा बेकार व्यवहार)

(तुषार देशपांडे का चयन हुआ है लेकिन हर्षित राणा का नहीं, भारतीय चयनकर्ताओं की सोच बहुत ही दूर की है)

(तिलक वर्मा क्यों नहीं है?)

(टी20 टीम में हर्षित राणा नहीं है अब क्या उसका भी डीमेरिट पॉइंट उसे मिल गया?)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications