ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने खुलासा किया कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) बीच में छोड़ने की असली वजह क्या है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने बबल की थकान और भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को अपना नाम वापस लेने का प्रमुख कारण बताया है। एंड्रयू टाई ने साथ ही खुलासा किया कि जब से उन्होंने प्रतियोगिता छोड़ी है, तब से कई अन्य खिलाड़ियों ने उनसे संपर्क किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को घोषणा की थी कि एंड्रयू टाई निजी कारणों से वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने टाई के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था, लेकिन उनके अचानक जाने का कारण नहीं बताया था। 34 साल के एंड्रयू टाई ने दोहा से सेन रेडियो से बातचीत करते हुए आईपीएल बीच में छोड़ने की वजह बताई। जहां एंड्रयू टाई ने स्वीकार किया कि उनके स्वदेश लौटने के कई कारण हैं, लेकिन प्रमुख कारण है भारत में कोविड-19 मामले बढ़ना।
एंड्रयू टाई ने कहा, 'मेरे लौटने के कई कारण हैं, लेकिन प्रमुख कारणों में से एक है पर्थ में होटल पृथकवास में भारत से आए कई कोविड-19 मामले हैं। पर्थ सरकार नंबर को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है, लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में मामले बहुत अधिक बढ़ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में इसकी चिंता निश्चित ही है। जब लोगों को एहसास हुआ कि मैं आईपीएल छोड़ रहा हूं तो कई लोग मुझसे मिलने आए। कुछ लोगों ने इस बात में दिलचस्पी दिखाई कि मैं ऑस्ट्रेलिया कैसे पहुंचूंगा। कुछ लोग इस बात से खुश हुए कि मैं ठीक हूं। मुझे नहीं पता कि सिर्फ ऐसा मेरे साथ ही हो रहा है।'
भारत में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ती जा रही है और इससे ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यात्रा पर कई पाबंदिया लगा दी हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से 30 प्रतिशत फ्लाइट्स कम कर दी हैं और जल्द ही ज्यादा पाबंदियों की उम्मीद की जा रही है। जहां एंड्रयू टाई ने स्वीकार किया कि कोविड-19 चिंता उनके लौटने का प्रमुख कारण था, वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने बताया कि बबल की थकान की भी भूमिका है। टाई ने कहा, 'मैं बस इतना सोच रहा हूं कि देश से बाहर लॉक होने से पहले मैं घर पहुंच जाऊं। बबल और हब में रहते हुए लंबा समय हो गया। मुझे लगता है कि अगस्त स बबल में रह रहा हूं और सिर्फ 11 दिन घर पर रह पाया। इसलिए मुझे लगता है कि घर जाना चाहिए।'
ऐसे समय में क्रिकेट खेलना मुश्लिक: एंड्रयू टाई
एंड्रयू टाई ने आगे कहा, 'भारत में दिन के 3 लाख से अधिक कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट दी जा रही है। हमें पता है कि यह नंबर ज्यादा भी हो सकते हैं। जी हां, आईपीएल और बीसीसीआई ने हमें सुरक्षित कर रखा है, लेकिन उसी समय आपको यह सुनकर बुरा लगता है कि कितने लोग कोविड की चपेट में आ रहे हैं। हम तब भी क्रिकेट खेल रहे हैं।'
एंड्रयू टाई के कमेंट आरसीबी के दो खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद आए हैं। एडम जंपा और केन रिचर्डसन घर लौट गए हैं। इन दोनों ने निजी कारणों से आईपीएल छोड़ा जबकि मीडिया को लग रहा है कि इनके बीच दिक्कत चल रही है।