कप्तान विराट कोहली ने RCB की 'स्पेशल ब्लू जर्सी' का अनावरण किया

Photo - Royal Challengers Bangalore Twitter
Photo - Royal Challengers Bangalore Twitter

IPL 2021 के पहले हाफ में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कई टीमों और खिलाड़ियों ने पीड़ितों की मदद करने का फैसला लिया था। हालांकि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा लेकिन अब दूसरे चरण से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) व चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने 'स्पेशल ब्लू जर्सी' (Special Blue Jersey) का अनावरण किया है। आरसीबी यह स्पेशल ब्लू जर्सी आगामी 20 सितंबर को होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर पहन कर उतरेगी।

Ad
Ad

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैसे करेगी 'स्पेशल ब्लू जर्सी' से कोरोना पीड़ितों की मदद?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में ही इस मुहीम की जानकारी दे दी थी। लेकिन टूर्नामेंट स्थगित होने के कारण उन्हें यह जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला लेकिन अब केकेआर के खिलाफ बैंगलोर के खिलाड़ी यह जर्सी पहन कर मैदान पर उतरेंगे। मैच के बाद सभी खिलाड़ियों की जर्सी को ऑटोग्राफ के साथ नीलाम किया जाएगा। यह नीलामी 20 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चलेगी। ज्यादा से ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति को यह जर्सी मिलेगी और जर्सी से मिला धन कोरोना के खिलाफ चल रही फ्री वैक्सीन की लड़ाई में काम आएगा।

Ad

आईपीएल की कई टीमों ने की थी कोरोना पीड़ितों की मदद

आईपीएल के पहले चरण में आईपीएल की कई टीमों ने आगे आकर कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में लोगों का साथ दिया था। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7.5 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में 1.5 करोड़, तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ऑक्सीजन देने वाली मशीन लोगों की मदद के लिए दान में दी थी। कई दिग्गज खिलाड़ी भी कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आयें थे। इस कड़ी में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम का भी नाम जुड़ गया था। बैंगलोर टीम की यह पहल पहली बार नहीं है। पिछले वर्ष भी आरसीबी ने कोरोना वॉरियर्स के लिए इस तरह कार्य किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications