"हम फाइनल में सबसे ज्यादा बार हारने वाली भी टीम है"

Photo Courtesy : Disney + Hotstar / IPL
Photo Courtesy : Disney + Hotstar / IPL

कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल (IPL 2021) का एक और ख़िताब अपने नाम किया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर चेन्नई चैंपियन टीम बनी और चौथी बार धोनी की कप्तानी में इतिहास रचा गया। एमएस धोनी ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है। मैच के बाद धोनी ने लगातार फाइनल मुकाबले खेलने व चैंपियन बनने को लेकर अहम बयान दिया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उनसे लगातार आईपीएल फाइनल खेलने को लेकर सवाल किया, जिसपर धोनी ने अच्छे से जवाब भी दिया।

एमएस धोनी ने इस सवाल पर आंकड़ों का सहारा लिया और चालाकी से बात घुमाते हुए बताया कि, 'हर आईपीएल फाइनल खास होता है, अगर आप आंकड़ों पर नजर डालें तो हम कह सकते हैं कि हम फाइनल में सबसे ज्यादा बार हारने वाली भी टीम है। मुझे लगता है कि मजबूत वापसी करना महत्वपूर्ण है, खासकर नॉकआउट के मुकाबलों में।' महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के लिए 9 फाइनल मुकाबले खेलें हैं और एक मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के लिए खेला था, जिसमें से वह चेन्नई के साथ चार बार चैंपियन बने है। यानी चेन्नई 5 बार आईपीएल फाइनल मुकाबले हारी भी है।

'IPL 2021 के ख़िताब की असली हक़दार KKR थी' - एमएस धोनी

एमएस धोनी ने कोलकाता को सही हक़दार बताते हुए कहा कि, 'चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बारे में बात करने से पहले यह महत्वपूर्ण है कि हम कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में बात करें। पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स जिस स्थान पर थी और वहां से इस तरह का शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में पहुँचाना बेहद ही कठिन होता है। यदि कोई टीम इस साल के आईपीएल का ख़िताब जीतने का असली हक़दार थी तो वो कोलकाता नाइट राइडर्स थी। क्योंकि जिस तरह से उन्होंने खेल दिखाया है वह शानदार था।'

भारत में खेले गए पहले चरण में KKR ने पहले 7 मुकाबलों में केवल 2 में जीत हासिल की थी और 5 में टीम को हार मिली थी। लेकिन यूएई लेग में टीम ने फाइनल तक का सफ़र तय किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications