आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी और साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी। लेकिन उससे पहले टीम के लिए कल रात अच्छी खबर नहीं आई। बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने घोषणा की कि वह इस सीजन के बाद आरसीबी टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे। विराट कोहली की इस बड़ी घोषणा के बाद बैंगलोर टीम के नए कप्तान को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है। इस सन्दर्भ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ब्रैड हॉग का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में विराट कोहली के स्थान पर एक नया कप्तान चुनना होगा। क्योंकि उनके अनुसार मौजूदा टीम में कोई भी खिलाड़ी इस स्थान को भरने में सक्षम नहीं दिखाई दे रहा है। ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि, 'एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) को हम नहीं जानते कि वह कब तक खेलेंगे। आप बस यह नहीं चाहते हैं कि कोई खिलाड़ी इस विशेष स्थान को कम समय के लिए हासिल न करें।' विराट कोहली ने लगभग 9 साल तक बैंगलोर टीम की कप्तानी की है लेकिन एक भी बार ख़िताब जीतने में नाकाम रहें हैं
ब्रैड हॉग ने इस सन्दर्भ में अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा कि बैंगलोर को किसी खिलाड़ी को लम्बे समय के लिए टीम में भर्ती करना होगा। उन्हें आगामी आईपीएल के लिए होने वाली बड़ी नीलामी से अच्छी भर्ती करनी होगी। वे किसी ऐसे खिलाड़ी को खरीदना चाहेंगे, जो अगले 7-9 वर्षों तक इस टीम का नेतृत्व कर सके, जैसे विराट कोहली ने टीम के लिए किया है। सभी सफल टीमों पर नजर डालें, तो रोहित शर्मा ने काफी लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और उन्हें काफी सफलता भी मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एमएस धोनी और कोच के रूप में स्टीफन फ्लेमिंग भी लम्बे समय से जुड़े हुए हैं।