सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2021 में शुरूआत बेहद खराब की। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-14 के अपने पहले दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। 14 अप्रैल 2021 को अपने दूसरे मैच में 'ऑरेंज आर्मी' को विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 6 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। इस दौरान एक व्यक्ति जो आलोचनाओं के निशाने पर आया, वो मनीष पांडे है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 39 गेंदों में 38 रन बनाए और उनकी धीमी पारी की फैंस व क्रिकेट विशेषज्ञों ने जमकर आलोचना की। वैसे, सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच में पांडे ने जरूर 61 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
केन विलियमसन की जरूरत: मांजरेकर
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत केन विलियमसन की है। मांजरेकर ने साथ ही कहा कि वह हमेशा अपने विचार पर बरकरार रहे। संजय मांजरेकर ने ट्वीट करके विलियमसन को अंतिम 11 में शामिल कराने पर जोर दिया। मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'यह विचार आज के नतीजे के बाद का नहीं, लेकिन मैंने हमेशा कहा कि इस एसआरएच को अपनी प्लेइंग इलेवन में केन विलियमसन की जरूरत है, चाहे जो भी हो।'
सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड
केन विलियमसन का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने आईपीएल में 53 मैच खेले और 39.49 की औसत से 1619 रन बनाए हैं। विलियमसन ने 2018 एडिशन में ऑरेंज कैप जीती थी। आईपीएल के 11वें सीजन में केन विलियमसन ने 735 रन बनाए थे। उनकी तब औसत 52.50 की और स्ट्राइक रेट 142.44 का रहा। विलियमसन की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल-11 में सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंची थी।
सनराइजर्स हैदराबाद का अब 17 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से सामना होगा। आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन निरंतर बेहतर रहा है। वह 8 सीजन में से 6 बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है।