IPL 2021 में आज पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। टॉस के समय हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बड़े बदलाव किये, जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम से बाहर रखा गया है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर वॉर्नर के फैन्स और क्रिकेट प्रेमी चौंक गए हैं और उन्होंने अपनी निजी राय रखते हुए प्रतिक्रियाएं दी है। 1 मई 2021 को सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को अधिकारिक रूप से कप्तानी से हटाया साथ ही केन विलियमसन के हाथों में कप्तानी दी और अब उन्हें अंतिम ग्यारह में भी जगह नहीं मिली। हैदराबाद टीम के इस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया है।
दरअसल इस सीजन की शुरुआत से ही सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन ख़राब रहा है। टीम ने पहले 6 मुकाबलों में केवल 1 में जीत हासिल की है। डेविड वॉर्नर हैदराबाद के सबसे सफल कप्तान रहे है उनकी कप्तानी में टीम साल 2016 में विजेता बनी थी लेकिन अब हैदराबाद ने फ्यूचर को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। डेविड वॉर्नर की खराब कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी पर भी दिखा। उन्होंने 6 मैच में केवल 193 रन ही बनाये है जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे।
प्लेइंग XI से बाहर होने के बाद डेविड वॉर्नर को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:
(साज सादिक ने लिखा कि 26 अप्रैल : डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के सिलेक्टर पर उठाये सवाल....
1 मई: विलियमसन को वॉर्नर की जगह कप्तान बनाया गया
2 मई: वॉर्नर को टीम से बाहर किया गया)
(डेविड वॉर्नर ने भाई ने भी इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया)
(हैदराबाद के टीम में डेविड वॉर्नर के न होना - भरोसा नहीं हो रहा है)