आईपीएल 2022 का पहला क्‍वालीफायर और एलिमिनेटर मैच की मेजबानी को तैयार ईडन गार्डन्‍स

ईडन गार्डन्‍स में 24 मई को पहला क्‍वालीफायर और 25 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा
ईडन गार्डन्‍स में 24 मई को पहला क्‍वालीफायर और 25 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा

कोलकाता का आइकॉनिक ईडन गार्डन्‍स (Eden Gardens) मौजूदा आईपीएल के पहले क्‍वालीफायर और एलिमिनेटर मैच की मेजबानी करने को तैयार है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आखिरी लीग मैच 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। 24 मई से प्‍लेऑफ चरण की शुरूआत होगी।

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष अविषेक डालमिया ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'हम सभी का इन मुकाबलों पर ध्‍यान है। हम तीन साल के बाद आईपीएल मैच की मेजबानी करने जा रहे हैं। आखिरी बार 2019 में हमने मेजबानी की थी। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में इसे यूएई में आयोजित कराया गया और इस साल के मुकाबले मुंबई में आयोजित हुए, तो अब जाकर चीजें सुधर रही हैं। हमारा इस पर ध्‍यान है।'

कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर पूरी क्षमता में दर्शकों को स्‍टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिली है। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो सीजन या तो बिना दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए या फिर सीमित मात्रा में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिली।

इससे पहले ईडन गार्डन्‍स ने नवंबर 2021 और फरवरी 2022 में न्‍यूजीलैंड व वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मुकाबलों की मेजबानी की थी।

कैब अध्‍यक्ष ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि ईडन गार्डन्‍स तैयार नहीं है। हमने नवंबर में अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की मेजबानी की। हमने अधिकारियों से बातचीत की। हमने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। आज वहां पीडब्‍ल्‍यूडी वाले आएंगे। तो तैयारी पूरी क्षमता से चल रही है और टिकट की मांग बहुत ज्‍यादा है।'

कैब अध्‍यक्ष ने आगे कहा, 'राज्‍य सरकार ने पूरी क्षमता में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी तो अभी कोई पाबंदी नहीं है। कोविड पाबंदी पहले जो लगाई गई थी, वो अब नहीं है। हमारा ध्‍यान स्‍टेडियम के खचाखच भरे होने पर है। बायो-बबल भी वहां होगा। पिछले साल नवंबर के मुकाबले में 70 प्रतिशत दर्शकों को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 50 प्रतिशत दर्शकों को संभाला गया था। बायो-बबल लग चुका है। खिलाड़‍ियों के लिए मैदान में आने की एंट्री अलग होगी। हमने विभिन्‍न जोन बनाए हैं। जोन 1 खिलाड़‍ियों के लिए। जोन 2 ग्राउंड स्‍टाफ के लिए। जोन 3 जहां हॉस्पिटेलिटी स्‍टाफ और जोन 4 संतुलित क्षेत्र होगा। इस बार हमने बेहतर समझ के लिए जोन बनाए हैं।'

Quick Links