राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 29 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह जीत इसलिए विशेष रही क्योंकि उसने बैंगलोर के खिलाफ लगातार पांच मैचों में मिली शिकस्त का सिलसिला तोड़ा।
आईपीएल 2022 के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 144/8 का स्कोर बनाया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।
पता हो कि मौजूदा आईपीएल में आरसीबी की यह लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में वो एसआरएच के खिलाफ केवल 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
लगातार दो मैचों में खराब प्रदर्शन से आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी निराश हैं। उन्होंने मैच के बाद टीम की गलतियों का खुलासा किया और साथ ही साथ विराट कोहली के खराब फॉर्म पर भी बयान दिया।
मैच के बाद फाफ डू प्लेसी ने कहा, 'पिछले मैच की तरह ही आज भी हमारा प्रदर्शन रहा। कैच छोड़ना हमें भारी पड़ गया। हमें टॉप ऑर्डर की समस्या का हल खोजना होगा। आपको टॉप-4 में ऐसे किसी बल्लेबाज की जरूरत है, जो लंबी पारी खेले और हम निरंतर ऐसा नहीं कर पाएं हैं।'
आरसीबी के कप्तान ने राजस्थान के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव किया, लेकिन यह कारगर नहीं साबित हुआ। इस पर बात करते हुए डू प्लेसी ने कहा, 'हमने आज बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव करने की कोशिश की और हमें महसूस हुआ कि वो सकारात्मक खेलने की कोशिश करेंगे। मगर वैसा परिणाम नहीं मिला।'
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा। वो ओपनिंग करने आए, लेकिन केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए।
कोहली के खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए डू प्लेसी ने कहा, 'महान खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजरते हैं और हम उन्हें मैच में सीधे लाना चाहते थे ताकि वो किनारे बैठकर मैच के बारे में ज्यादा न सोचें। यह खेल विश्वास का है।'