68 रन पर टीम ऑलआउट हुई तो फाफ डू प्‍लेसी ने बताई आरसीबी की सबसे बड़ी कमी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने घुटने टेक दिए। आरसीबी की पूरी टीम केवल 68 रन पर ऑलआउट हुई और हैदराबाद ने एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

मैच के बाद आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी से पूछा गया कि क्‍या गलत हुआ तो उन्‍होंने जवाब दिया कि वो शुरूआती चार ओवर। तब टीम को ज्‍यादा विकेट नहीं खोने चाहिए थे।

डू प्‍लेसी ने मैच के बाद कहा, 'वो पहले चार ओवर खल गए। तब हमें चार या पांच विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे। पहले कुछ ओवर्स में गेंद काफी स्विंग हो रही थी। मगर आप अच्‍छी नींव रखने के लिए कोई जरिया खोज लेते हैं। भले ही इसके लिए आपको कुछ रन से समझौता करना पड़ता क्‍योंकि गेंद काफी स्विंग हो रही थी। एक बार फिर आप इसका सामना कर लो, फिर ये आसान बन जाता।'

पिच के बारे में बात करते हुए डू प्‍लेसी ने कहा कि आज यहां की पिच अलग थी। आरसीबी के कप्‍तान ने कहा, 'अन्‍य मैचों को देखिए। यह विकेट अब तक सर्वश्रेष्‍ठ नजर आ रही थी। हमें उम्‍मीद थी कि यह शानदार विकेट होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपको उन पहले दो ओवर का विश्‍लेषण करना जरूरी है। आज कोई बहाना नहीं बना सकते। आपको जरिया खोजने की जरूरत है।'

फाफ डू प्‍लेसी ने युवा मार्को जानसेन की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'मार्को जानसेन ने पहला ओवर बहुत अच्‍छा डाला। उन्‍होंने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया और कुछ बड़े विकेट भी लिए।'

डू प्‍लेसी ने कहा कि वो जल्‍द ही इस मैच को भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, 'आज का दिन अच्‍छा नहीं था। तो आप चाहेंगे कि इसके बारे में सोचकर भावुक नहीं हो। आज का दिन खराब था। आपको अपना उत्‍साह बरकरार रखना होगा। यह बड़ा टूर्नामेंट है। एक या दो दिन में जब हम इस मैच को देखें तो हमें सुनिश्चित करना होगा कि इससे कुछ सीखने को मिला। तो जब हम इनके खिलाफ दोबारा खेले या इस मैदान पर वापस आएं, तो सीख काम आएगी जो एक टीम के रूप में हमें आगे बढ़ाने में काम आएगी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now