आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऐसे पल देखने को मिलते हैं कि एक टीम बहुत अच्छे फॉर्म में है और अगले ही पल उसका प्रदर्शन इतना बिगड़ जाता है कि पूरी लय खराब हो जाती है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ऐसा हाल देखने को मिला। टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए आ रही आरसीबी अचानक एसआरएच के खिलाफ केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गई।
आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस निदेशक माइक हेसन चाहते हैं कि टीम और फैंस जल्द ही इस खराब मुकाबले को भूलकर आगे बढ़े क्योंकि टूर्नामेंट काफी लंबा है। हेसन ने कहा, 'हम मैच में बने रहने के लिए संघर्ष करते रहे। हमें किसी भी प्रकार की लय नहीं मिली। हैदराबाद ने उन परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की। हम उसका तोड़ निकालने में संघर्ष करते रहे।'
माइक हेसन ने आगे कहा, 'जब आप जल्दी तीन विकेट गंवा दो तो हमेशा वापसी करने की कोशिश करते हो। हम पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। मगर इस मैच में ऐसा नहीं हुआ। हमने जो भी किया, वो काम नहीं आया। मेरे ख्याल से निचले क्रम ने कड़ी मेहनत की थी कि हम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।'
हेसन ने आरसीबी के टॉप ऑर्डर के बारे में बात करते हुए कहा, 'शीर्ष क्रम प्रदर्शन नहीं कर पाया। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हम जानते हैं कि शीर्ष क्रम में हमारे पास कुछ उच्च श्रेणी के खिलाड़ी हैं। कुछ लोग कुछ मौकों पर दमदार खेल रहे हैं और कुछ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।'
हेसन ने आरसीबी के मिडिल ऑर्डर के बारे में भी अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा, 'हमारा मिडिल ऑर्डर शानदार रहा है। उन्होंने मौकों पर बेहतर प्रदर्शन करके इसे साबित किया। उन्होंने कोशिश की थी कि पारी को संभाले, लेकिन तब सफल नहीं हो सके।'
हेसन ने कहा, 'इस तरह के मैच में अधिकांश टीमें लय खो बैठती हैं। आपको साथ ही मैच जीतने होते हैं। आपको विरोधी टीम पर हावी होना होता है। हम सनराइजर्स से बेहतर नहीं खेल सके। उन्हें शुभकामनाएं। हमें अपने अगले मैच में दमदार वापसी की जरूरत है।'
माइक हेसन ने आखिरी में कहा, 'जब बीच टूर्नामेंट में आपका एक मैच खराब होता है तो उसके बारे में ज्यादा विश्लेषण करना शुरू करते हैं। जब हमारा अच्छा मैच होता है तो हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते और खुद पर विश्वास करते हैं। यही जरूरत है कि हम इस मैच के बारे में भी ऐसा ही करें।'