पंजाब किंग्‍स की हार के बाद शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

शिखर धवन ने मयंक अग्रवाल की फिटनेस पर अपडेट दी और अपनी टीम की हार का कारण बताया
शिखर धवन ने मयंक अग्रवाल की फिटनेस पर अपडेट दी और अपनी टीम की हार का कारण बताया

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों 7 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 151/10 का स्‍कोर बनाया। हैदराबाद ने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

मैच के बाद शिखर धवन ने बताया कि पंजाब किंग्‍स से कहां चूक हुई। धवन ने साथ ही मयंक अग्रवाल की फिटनेस पर भी अपडेट दी, जो पैर की अंगूली में चोट के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से बाहर थे।

शिखर धवन ने कहा, 'मयंक अग्रवाल बेहतर हैं और वो पंजाब के अगले मैच में वापसी करेंगे। हम 30-40 रन पीछे रह गए और शुरूआत में कई विकेट गंवा दिए, जिससे मैच में पिछड़ गए। जल्‍दी विकेट गिरने का मतलब था कि हमें विकेट रोकना है और वहां हमें अपने खेल को बदलना पड़ा।'

धवन ने आगे कहा, 'मिडिल ऑर्डर में हमारी रिकवरी हुई, लेकिन शुरूआती विकेटों से नुकसान हुआ। विकेट पर अतिरिक्‍त उछाल था, जिससे सामंजस्‍य बैठाने में हमने देरी कर दी। बल्‍लेबाजों से बातचीत हुई थी कि 13-14 ओवर तक विकेट बचाने हैं। हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया।'

पंजाब किंग्‍स के कार्यवाहक कप्‍तान ने आगे कहा, 'हमने पूर्ण प्रदर्शन करने की जरूरत है और उम्‍मीद है कि तीन-चार मैचों में बदलाव होगा, जो आने वाले सीजन में बड़ा बदलाव करेगा।'

पंजाब किंग्‍स की टीम 6 मैचों में तीन जीत के साथ आईपीएल 2022 की अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर काबिज हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत के साथ ही टॉप-4 में प्रवेश कर चुकी है। हैदराबाद ने 6 में से चार मैच जीते और अंक तालिका में वो चौथे स्‍थान पर काबिज है।

Quick Links