टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में लौटने की तरकीब बताई है।
युवराज सिंह ने कहा कि विराट कोहली को अपने पुराने दिनों पर ध्यान देने की जरूरत है कि कैसे वो चीजों को ठीक करता था और इस समय वो जिस समस्या से जूझ रहा है, उससे उसी तरह निपटे।
युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स 18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने पिछले 15 सालों में देखा कि विराट कोहली का वर्क एथिक किसी अन्य एथलीट से चार गुना बेहतर है और ये उन्हें खराब दौर से उबरने में मदद करेगा।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने यह बात स्वीकारी कि विराट कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो फिर भी रन बना रहा है। युवराज ने कहा, 'निश्चित ही वो खुश नहीं है। लोग भी खुश नहीं हैं। हमने देखा कि शतक पे शतक जमाकर कोहली ने बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मगर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो जाता है।'
युवी ने कहा, 'विराट कोहली को खुलकर खेलने वाला व्यक्ति दोबारा बनना होगा। अगर वो खुद को बदल सकते हैं पहले जैसे बने तो उनके खेल पर इसका असर दिखेगा। उन्होंने इस युग में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया है और मजबूत वर्क एथिक में उनका विश्वास है और इतने सालों में यही उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाता रहा है।'
कोहली को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा: आरपी सिंह
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने विराट कोहली के आईपीएल में खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर अब कोहली एक या दो मैचों में और फ्लॉप होते हैं तो आरसीबी की टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी कर सकती है।
आरपी सिंह ने कहा, 'विराट कोहली एक बहुत ही बड़े प्लेयर हैं, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन ये कहना होगा कि वो फॉर्म में नहीं हैं। हमने देखा कि कितने सारे एज उनके बल्ले से लगे। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो गेंदबाजों को डॉमिनेट करते हैं। टीम मैनेजमेंट और कोहली दोनों ही काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ नहीं हो रहा है। हालांकि कोहली अपने अच्छे फॉर्म से ज्यादा दूर नहीं हैं। अगर वो एक या दो मैचों में और फ्लॉप हुए तो आरसीबी उन्हें रेस्ट दे देगी।'