विज्ञापन की शूटिंग के दौरान निर्देशक बने रविचंद्रन अश्विन, देखें मजेदार वीडियो

विज्ञापन की शूटिंग के दौरान निर्देशक की भूमिका निभाते हुए रविचंद्रन अश्विन
विज्ञापन की शूटिंग के दौरान निर्देशक की भूमिका निभाते हुए रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम (India Cricket team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए निर्देशक बने, जिसमें उनके राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के साथी जेम्‍स नीशम (James Neesham) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी नजर आ रहे हैं।

35 साल के अश्विन इस साल राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे जबकि पिछले साल वो दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) का हिस्‍सा थे।

अश्विन ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर विज्ञापन के शूटिंग की झलक शेयर की और ऐसा मौका मिलने पर आभार जताया। उन्‍होंने इसके साथ कैप्‍शन लिखा, 'हर दिन हमें नई सीमाएं पता करने का मौका मिलता है और आज मैं बहुत खुश हूं कि इस विज्ञापन का निर्देशन करने का मौका मिला, जिसमें जेम्‍स नीशम और युजी चहल भी नजर आ रहे हैं।' इसी के साथ अश्विन ने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की।

आगामी सीजन में अश्विन राजस्‍थान रॉयल्‍स के स्पिन विभाग की बागडोर संभालेंगे, जिसमें उन्‍हें युजवेंद्र चहल का साथ मिलेगा। टीम प्रबंधन ने अनुभवी स्पिन जोड़ी पर भरोसा जताया है ताकि आईपीएल 2022 में अहम मौकों पर ये सफलताएं दिलाएं।

अश्विन और राजस्‍थान रॉयल्‍स के शेष खिलाड़ी इस समय मुंबई में हैं और आगामी सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

29 मार्च को शुरू होगा रॉयल्‍स का अभियान

राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरूआत 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

यहां देखें आईपीएल 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लीग चरण का पूरा कार्यक्रम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 29 मार्च, पुणे, एमसीए स्‍टेडियम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम मुंबई इंडियंस, 2 अप्रैल, डीवाय पाटिल स्‍टेडियम, मुंबई

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 5 अप्रैल, मुंबई, वानखेड़े स्‍टेडियम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स, 10 अप्रैल, वानखेड़े स्‍टेडियम, मुंबई

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम गुजरात टाइटंस, 14 अप्रैल, मुंबई, डीवाय पाटिल स्‍टेडियम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, 18 अप्रैल, ब्रेबोर्न स्‍टेडियम, मुंबई

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स, 22 अप्रैल, पुणे, एमसीए स्‍टेडियम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 26 अप्रैल, पुणे, एमसीए स्‍टेडियम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम मुंबई इंडियंस, 30 अप्रैल, मुंबई, डीवाय पाटिल स्‍टेडियम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, 2 मई, वानखेड़े स्‍टेडियम, मुंबई

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम पंजाब किंग्‍स, 7 मई, मुंबई, वानखेड़े स्‍टेडियम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स, 11 मई, डी वाय पाटिल स्‍टेडियम, मुंबई

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स, 15 मई, मुंबई ब्रेबोर्न स्‍टेडियम

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, 20 मई, मुंबई, ब्रेबोर्न स्‍टेडियम

Quick Links