IPL 2023 : 'आज का मैच RCB जीतेगी', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Photo Courtesy : IPL Website (BCCI)
Photo Courtesy : IPL Website (BCCI)

कोलकाता के ईडन गार्डंस में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की भिड़ंत मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगी। एक तरफ बैंगलोर ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी है, तो दूसरी तरफ केकेआर का आगाज़ इस आईपीएल में हार के साथ हुआ था। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कोलकाता की टीम को पटखनी दी थी। आज होने वाले मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि आज का मैच आरसीबी अपने नाम करेगी।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बड़ी भविष्यवाणी को करते हुए कहा कि, 'बैंगलोर इस मैच को जीतेगी, जिसका मतलब है कि बैंगलोर के लिए दो में से दो जीत और कोलकाता के लिए दो हार होनी है। क्या ऐसा होने वाला है? मुझे नहीं पता, हम पता लगा लेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होगा।' और इस मैच की मेरी दूसरी भविष्यवाणी यह है कि, 'मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल दोनों मिलकर तीन या उससे अधिक विकेट लेंगे। आप किसी और तेज गेंदबाज का नाम जोडना चाहें जोड़ सकते हैं, कुल पांच विकेट हो जाएंगे। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज यहां स्पिनरों से ज्यादा सफल होंगे।'

पॉवरप्ले के ओवरों में 90 से ज्यादा रन बनेंगे - आकाश चोपड़ा

दायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने इस मैच में बल्लेबाजों का दारोमदार माना है। उनके अनुसार इस मैच के पॉवर प्ले के ओवरों में 90 से अधिक रन बनेंगे। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि पावरप्ले के ओवरों में 90 से ज्यादा रन बनेंगे। दोनों टीम के बल्लेबाज पहले छह ओवरों में 105 रन भी बना सकते हैं। शुरुआती ओवरों में अच्छी हिटिंग होने के आसार है। तेज गेंदबाजों के लिए पिच से थोड़ी मदद मिलेगी लेकिन गेंद बल्ले पर बहुत अच्छी तरह आएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications