RCB के लिए फाफ डू प्लेसी की IPL में बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज बने

Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने आरसीबी के लिए 1000 रन पूरे कर लिए हैं। फाफ छठें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल 2023 का मैच नंबर 54 आरसीबी और मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के बीच में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) तो पहले ओवर में ही सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 41 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली और इस पारी के साथ ही उन्होंने आरसीबी के लिए अपने 1000 रन पूरे कर लिए।

फाफ ने आरसीबी के लिए बनाए हजार से ज्यादा रन

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इस साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था। फाफ इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे और हर सीजन में खूब रन बनाया करते थे। फाफ ने आरसीबी के लिए भी वैसी ही शुरुआत की और अपने पहले सीजन में ही 31.20 की औसत से 468 रन बना दिए। आईपीएल 2022 में फाफ आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

आईपीएल 2023 की बात करें तो इस सीजन में फाफ ओरेंज कैप होल्डर है और उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। फाफ ने अभी तक 11 मैचों की 11 पारियों में 57.60 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं। इस तरह से आरसीबी के लिए फाफ ने अभी तक कुल 27 मैच खेले हैं, जिनकी 27 पारियों में लगभग 41.76 की औसत से कुल 1044 रन बना चुके हैं। इस सीजन में फाफ ने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली है और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रनों का रहा है। फाफ से पहले आरसीबी के लिए 1000 से ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, जैक कैलिस और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है।

Quick Links