IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पूरा शेड्यूल

Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) के शेड्यूल का ऐलान आज बीसीसीआई द्वारा कर दिया गया है। हालांकि आईपीएल के ब्रॉडकास्टरों ने इस कार्यक्रम को अपने-अपने प्लेटफार्म पर प्रायोजित किया है। 31 मार्च से 28 मई तक चलने वाले इस आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जाने का प्रस्ताव है। सभी टीमें 14-14 मैच खेलती हुई नजर आएँगी, जिसमें 7 घरेलू मैदान पर और 7 विपक्षी टीम के मैदान पर मैच होंगे।

आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की नजरें अपने पहले ख़िताब पर होगी। टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल से मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला 21 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप बी में रखा है, जहाँ बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ आरसीबी का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप ए की टीमों से बैंगलोर 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम और वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।

पहला मुकाबला : 2 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)

दूसरा मुकाबला : 6 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे)

तीसरा मुकाबला : 10 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (शाम 7:30 बजे)

चौथा मुकाबला : 15 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (दोपहर 3:30 बजे)

पांचवां मुकाबला : 17 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 7:30 बजे)

छठा मुकाबला : 20 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे)

7वाँ मुकाबला : 23 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (दोपहर 3:30 बजे)

8वां मुकाबला : 26 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे)

9वां मुकाबला : 1 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (शाम 7:30 बजे)

10वां मुकाबला : 6 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)

11वां मुकाबला : 9 मई बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)

12वां मुकाबला : 14 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (दोपहर 3:30 बजे)

13वां मुकाबला : 18 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)

14वां मुकाबला : 21 मई बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे)

Quick Links

App download animated image Get the free App now