जॉनी बेयरस्टो IPL 2023 से बाहर, पंजाब किंग्स ने युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को शामिल किया

Rahul
Photo Courtesy : BCCI & Getty Images
Photo Courtesy : BCCI & Getty Images

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England) के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा है और उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन पंजाब टीम के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पंजाब किंग्स ने उनके आईपीएल खेलने पर एक बड़ी खबर साझा की है। जॉनी बेयरस्टो आगामी आईपीएल के पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के युवा बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को शामिल किया गया है।

जॉनी बेयरस्टो पिछले साल सितंबर महीने में गोल्फ कोर्स पर एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनके पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। इसी वजह से उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था और वह टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, चोट से उबरने और आगामी एशेज सीरीज में अपना ध्यान केन्द्रित करने के लिए जॉनी बेयरस्टो इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे और अब इस खबर को पंजाब किंग्स ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बता दिया है।

पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें टीम के हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने बताया है कि, 'पंजाब किंग्स के सभी दर्शकों के लिए एक अहम खबर है। दुर्भाग्य से जॉनी बेयरस्टो इस आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह अपनी चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं। इसलिए हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। उनके स्थान पर हम बीबीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैथ्यू शॉर्ट को हम अपनी टीम में शामिल कर रहे हैं।'

आपको बता दें कि मैथ्यू शॉर्ट ने इस बार के बिग बैश लीग में शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 458 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी जमाया था। अपना नाम दर्ज करवाया और गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। 14 बीबीएल मुकाबलों में शॉर्ट ने 11 विकेट लिए।

🚨 IMPORTANT UPDATE 🚨We regret to inform you that Jonny Bairstow will not be a part of the IPL this season because of his injury. We wish him the best and look forward to seeing him next season.We are pleased to welcome Matthew Short as his replacement. #PunjabKings https://t.co/NnUMjCe8jV

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment