IPL 2023 : रिकी पोंटिंग ने दिलाई पुराने दिनों की याद, दिल्ली कैपिटल्स के कोच कवर्स में फील्डिंग करते आए नजर

रिकी पोंटिंग ने अपनी फील्डिंग से पुराने दिनों की याद दिला दी
रिकी पोंटिंग ने अपनी फील्डिंग से पुराने दिनों की याद दिला दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बाद गुजरात टाइटंस (GT) से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम मजबूत वापसी के लिए कोच रिकी पोंटिंग की निगरानी में नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

यह वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इसमें रिकी पोंटिंग दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान कवर में फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। बल्लेबाज के शॉट खेलने पर वह जिस तरह से गेंद पर झपटे उसे देखकर नहीं लगेगा कि उन्होंने 11 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास ले लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है अगर आप रिकी पोंटिंग को डीसी के लिए कवर में फील्डिंग करते देखना चाहते हैं तो हाथ उठाएं।

रिकी पोंटिंग ने एक हाथ से पकड़ा था बेहतरीन कैच

रिकी पोंटिंग ने अपनी फील्डिंग से पुराने दिनों की याद दिला दी। ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान की गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती थी। साल 2013 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ उन्मुक्त चंद का बेहतरीन कैच लिया था। वह तब कवर पर फील्डिंग कर रहे थे और अपनी बाईं तरफ छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने शुरूआती 2 मैच हारकर अंत तालिका में 8वें नंबर पर है। उनका नेट रन रेट मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से बढ़िया है। दिल्ली की टीम को बल्लेबाजी अच्छी करनी होगी। पृथ्वी शॉ और मिशेल मार्श जैसे बल्लेबाजों को रन बनाना होगा। डेविड वार्नर को तेज रन बनाना होगा। गेंदबाजों की बात करें तो एनरिक नॉर्खिया ने गुजरात के खिलाफ मैच में दिखाया कि वह अपनी तेज रफ्तार से क्या कर सकते हैं। दिल्ली को अगला मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) से 8 अप्रैल को खेलना है।

Quick Links