रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) इस साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ ग्रीन जर्सी (RCB Green Jersey) पहनकर मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी। यह मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 अप्रैल को आयोजित होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हर साल एक पहल के रूप में हरे रंग की किट में मैदान पर उतरती है और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कदम उठाती है। इस ग्रीन जर्सी की खासियत यह है कि इसे रीसायकल यानी पुनर्निर्मित मैटेरियल्स से बनाया गया है।
आरसीबी ने ट्वीट करते हुए इस खबर की जानकारी प्रदान की है। उन्होंने ट्वीट में फोटो अपलोड किया जिसमें कप्तान फाफ डू प्लेसी, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'आरसीबी का ग्रीन गेम 23 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा। हमारी विशेष हरी जर्सी 100% पुनर्नवीनीकरण सामग्री से बनी हैं। पर्यावरण की बेहतरी के लिए इस साल हमारे पास ढेर सारी हरित पहलें हैं और हमें आपके समर्थन की जरूरत है।'
RCB टीम की ग्रीन जर्सी में आईपीएल रिकॉर्ड पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुहीम की शुरुआत साल 2011 में की थी। सबसे पहले टीम ने ग्रीन जर्सी में कोच्ची टस्कर्स केरला के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत मिली थी। आईपीएल के हर साल बैंगलोर टीम ग्रीन जर्सी में एक मुकाबला खेलती है। हालांकि आईपीएल 2021 में टीम ने ग्रीन जर्सी की जगह ब्लू जर्सी का इस्तेमाल किया था, जो कोरोना वॉरियर्स के लिए एक मुहीम थी। बैंगलोर ने 12 मुकाबले ग्रीन जर्सी में खेले हैं जिसमें टीम को केवल 3 में जीत मिली है जबकि 8 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा है। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने ग्रीन जर्सी में मुकाबला 67 रनों से जीता था।