पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का आज पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बैंगलोर टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। आरसीबी टीम के लिए आज टॉस करने विराट कोहली (VIrat Kohli) मैदान पर उतरे। क्योंकि फाफ डू प्लेसी चोट की वजह से फील्डिंग नहीं कर पायेंगे और वह एक बल्लेबाज के रूप में इस मैच में हिस्सा ले रहे हैं।
फाफ डू प्लेसी के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आये कप्तान कोहली ने तेज शुरुआत की लेकिन अर्धशतक तक पहुँचते-पहुंचते उनकी पारी धीमी पड़ गई। विराट कोहली ने 40 गेंदों अपर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 47 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 125.53 रहा। विराट कोहली के धीमे खेलने को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने आलोचना की थी और अब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना फिर से की जा रही है।
कप्तान कोहली के धीमे अर्धशतक को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(आईपीएल में 40+ गेंद से ज्यादा अर्धशतक 64 है लेकिन कोहली के उसमें 32 है वह केवल स्टेट्स बनाना जानते हैं)
(विराट कोहली 40 बॉल फिफ्टी, पहली 19 गेंद 29 रन, अगली 21 गेंद 21 रन लेकिन विराट कोहली केवल कीर्तिमान के लिए नहीं खेलता साइमन डूल का एजेंडा है कोहली के खिलाफ )
(जब विराट कोहली टी20 में बल्लेबाजी करे - सब कुछ बहुत धीरे धीरे हो रहा है)
(प्लास्टिक किंग प्लयेर ऑफ़ द मैच के हक़दार होंगे)
(आईपीएल फैन्स कोहली की इस पारी के बाद क्यों चौंक रहे हैं जब से कोहली ने डेब्यू किया है वह 129 के स्ट्राइक रेट से ही खेलते हैं वह आईपीएल के एक एवरेज खिलाड़ी हैं इसे स्वीकारने में कोई शर्म नहीं है)
(कौन इस बात से सहमत है)
(पॉवर प्ले के बाद विराट कोहली)