रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को आईपीएल (IPL 2023) के अपने पहले ही मैच में धो दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 46 गेंदों अपर 84 रनों की नाबाद पारी खेली और आरसीबी के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लेकिन बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाये और आरसीबी को जबरदस्त जीत दिला दी।
फाफ डू प्लेसी ने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने एक बार फिर लाजवाब पारी खेली और 82 रन नाबाद बनाते हुए टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। कोहली ने अपनी इस विराट पारी में 49 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाये। अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने आकर 3 गेंदें खेली और 2 छक्के जड़ते हुए 12 रन नाबाद बनाये। कोहली और डू प्लेसी की विराट पारियों की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही है।
कोहली और डू प्लेसी की 'विराट' पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
(एक और चेज करते हुए और एक और 82 रन बनाते हुए किंग कोहली द चेज मास्टर)
(अप्रसिद्ध राय : फाफ डू प्लेसी आरसीबी के सबसे दिग्गज बल्लेबाज हैं)
(मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82रनों की पारी को ट्रिब्यूट है)
(फाफ डू प्लेसी पहले और अब)
(इसलिए हम विराट को किंग कोहली कहते हैं)
(दक्षिण अफ्रीका का सबसे बेहतरीन आईपीएल खेलने वाला खिलाड़ी - फाफ डू प्लेसी)
(रोहित शर्मा ने विराट कोहली को उनकी पारी के लिए वाहवाही दी और गले लगाया)
(किंग कोहली ने अपने ही तरीके से मैच का किया अंत)
(3 साल बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन)