रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challangers Bangalore) ने आज हुए आईपीएल (IPL 2023) के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एकतरफा 8 विकटों से मात दी है। बैंगलोर की अहम जीत के नायक सलामी जोड़ी रही विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने 172 रनों की शानदार साझेदारी की और मुकाबले को एकतरफा कर दिया। विराट कोहली ने 4 साल बाद आईपीएल का शतक लगाया तो फाफ डू प्लेसी ने भी 71 रनों महत्वपूर्ण पारी खेली। बैंगलोर ने इस जीत के साथ अपनी प्लेऑफ्स की उम्मीदें और भी मजबूत कर ली है।
विराट कोहली ने आज अपने आईपीएल करियर का छठा शतक जमाया। विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन बनाये जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। विराट कोहली की इस पारी से लखनऊ और चेन्नई टीम को भी झटका लगा है। प्लेऑफ्स की दौड़ में दोनों टीमें अभी भी बनी हुई हैं और उन्हें अपने आखिरी मैच को जीतना जरुरी होगा।
विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ शतक को लेकर ट्विटर पर आई ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं
(एक बेहतरीन शतक विराट कोहली के द्वारा, किंग कोहली का छठा शतक)
(18 मई को जर्सी नंबर 18 ने 18+ की तरह SRH के गेंदबाजों की धुनाई की)
(विराट कोहली - पैसों के लिए और देश के लिए)
(विराट कोहली हमेशा अपनी उपलब्धि का शुकिया अदा करते हैं)
(विराट कोहली ने 100 और कारण दे दिए अपने न चाहने वालों को)
(विराट कोहली की पारी देखने के बाद नवीन उल हक)
(विराट कोहली के चेहरे पर यह ख़ुशी सब कुछ जाहिर करती है)
(विराट कोहली vs SRH - 2022 दो गोल्डन डक, 2023 गोल्डन शतक)
(हमेशा महान थे, महान है और हमेशा महान रहेंगे)
(विराट कोहली ने अपना छठा शतक लगाया)
(गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक की हालत इस समय)