IPL 2023 : विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ शतक को लेकर ट्विटर पर आई ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challangers Bangalore) ने आज हुए आईपीएल (IPL 2023) के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एकतरफा 8 विकटों से मात दी है। बैंगलोर की अहम जीत के नायक सलामी जोड़ी रही विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने 172 रनों की शानदार साझेदारी की और मुकाबले को एकतरफा कर दिया। विराट कोहली ने 4 साल बाद आईपीएल का शतक लगाया तो फाफ डू प्लेसी ने भी 71 रनों महत्वपूर्ण पारी खेली। बैंगलोर ने इस जीत के साथ अपनी प्लेऑफ्स की उम्मीदें और भी मजबूत कर ली है।

विराट कोहली ने आज अपने आईपीएल करियर का छठा शतक जमाया। विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन बनाये जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। विराट कोहली की इस पारी से लखनऊ और चेन्नई टीम को भी झटका लगा है। प्लेऑफ्स की दौड़ में दोनों टीमें अभी भी बनी हुई हैं और उन्हें अपने आखिरी मैच को जीतना जरुरी होगा।

विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ शतक को लेकर ट्विटर पर आई ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं

A magnificent CENTURY by Virat Kohli 🔥🔥 Take a bow, King Kohli!His SIXTH century in the IPL.#TATAIPL #SRHvRCB twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/gd39A6tp5d

(एक बेहतरीन शतक विराट कोहली के द्वारा, किंग कोहली का छठा शतक)

Jersey no. 18 screwed SRH bowlers on 18th may in 18+ style.#ViratKohli twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/FhdqqDpDwY

(18 मई को जर्सी नंबर 18 ने 18+ की तरह SRH के गेंदबाजों की धुनाई की)

Virat Kohli For Money For Country https://t.co/FcgrWaxABK

(विराट कोहली - पैसों के लिए और देश के लिए)

The way Virat Kohli never misses to thank his Dad every time, in his every achievements ❤️ https://t.co/ngYWSIKQmW

(विराट कोहली हमेशा अपनी उपलब्धि का शुकिया अदा करते हैं)

Virat Kohli gives his haters another 100 reasons to cry 😤#ViratKohli https://t.co/0gS37Si5pO

(विराट कोहली ने 100 और कारण दे दिए अपने न चाहने वालों को)

Naveen-ul-Haq after watching Virat Kohli’s inning today. https://t.co/mGqYvOgswk

(विराट कोहली की पारी देखने के बाद नवीन उल हक)

The happiness in the face of Virat Kohli is everything. https://t.co/Fx0HeymnTk

(विराट कोहली के चेहरे पर यह ख़ुशी सब कुछ जाहिर करती है)

Virat Kohli against SRH:2022 - 0 (1) and 0 (1).2023 - 100 (63).- King Kohli returns in a grand fashion! https://t.co/MPm2VVRFTD

(विराट कोहली vs SRH - 2022 दो गोल्डन डक, 2023 गोल्डन शतक)

The Greatest there wasThe Greatest there isThe Greatest there will be6th IPL Century for Virat King Kohli 👑#ViratKohli𓃵 https://t.co/xPOq0wUuF1

(हमेशा महान थे, महान है और हमेशा महान रहेंगे)

KING Virat Kohli scored his 6th IPL century !!! twitter.com/katyxkohli17/s… https://t.co/skkGbmQonR

(विराट कोहली ने अपना छठा शतक लगाया)

#ViratKohli𓃵 #SRHvRCB #RCBvsSRH Naveen Ul Haq and gambhir situation right now 😂😂 https://t.co/n5UsKbvwAz

(गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक की हालत इस समय)

The greatest of all time - Virat Kohli 🐐❤️ https://t.co/OZ1V58clxC

(द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम (GOAT) - विराट कोहली)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment