IPL 2023 : विराट कोहली ने आईपीएल में जड़े 600 से ज्यादा चौके, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल (IPL) में कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किये हुए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है और अब उन्होंने एक और बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है। आईपीएल इतिहास में विराट कोहली ने 600 चौके लगाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने आज खेली अर्धशतकीय पारी में 5 चौके लगाये और 600 से ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसा करने वाले वह आईपीएल इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली के नाम आईपीएल करियर में 6903 रन है जिसमें 5 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 229 छक्के और 603 चौके लगाये हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में सबसे आगे शिखर धवन हैं, जिनके नाम आईपीएल में 730 चौके हैं। हालांकि शिखर धवन के नाम कुल 144 छक्के है लेकिन चौके मारने के मामले में वह आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। धवन के बाद डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड भी आईपीएल में सबसे शानदार रहा है। चौके लगाने के मामले में वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उनके नाम आईपीएल में अभी तक 608 चौके हैं, लेकिन उन्होंने छक्के भी 200 से अधिक लगाये हैं।

विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर बनाये 6500 रन

कप्तान के रूप में विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 6500 से अधिक रनों का आंकड़ा छू लिया है और दुनिया के वह पहले कप्तान बने हैं, जिन्होंने एक कप्तान के रूप में टी20 क्रिकेट में 6500 रन का आंकड़ा छुआ है। विराट कोहली ने यह कारनामा 186वीं पारी में करके दिखाया पंजाब किंग्स के खिलाफ आज उन्होंने 47 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा और इसी दौरान उन्होंने इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।

Quick Links