IPL 2024 : सनराइजर्स के स्टार बल्लेबाज ने 'सिक्सर किंग' को बताया अपना आइडल, ट्रेविस हेड को लेकर दिया अहम बयान

अभिषेक शर्मा अपने साथी खिलाड़ी ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन के साथ (Pc: Espn)
अभिषेक शर्मा अपने साथी खिलाड़ी ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन के साथ (Pc: Espn)

SRH Star Batter Abhishek Sharma speaks on Yuvraj Singh and Travis Head : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 30वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challegers Bengaluru) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyedrabad) की भिंड़त होगी। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। इस मुकाबले से पहले एसआरएच के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रैपिड फायर सेशन में पूछे गए दिलचस्प सवालों के जवाब देते हुए अहम खुलासे किये।

आईपीएल के पिछले दो सीजन में अपने प्रदर्शन के दमदार सुर्खियां बटोरने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला मौजूदा सीजन में भी आग उगल रहा है। वह हैदराबाद की फ्रेंचाइजी की तरफ से 17वें सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हेनरिक क्लासेन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह को बताया अपना आइडल

आरसीबी बनमा आसआरएच मुकाबले से पहले अभिषेक शर्मा ने एक इंटरव्यू दिया, जिसका वीडियो आईपीएल की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया गया है। सवाल-जवाब के इस सेशन में सबसे पहले उनसे पूछा गया कि क्या मैच से पहले आप कुछ खास तैयारी करते हैं?

इसके जवाब में अभिषेक ने बताया, 'मैच से एक दिन पहले मुझे सब कुछ वैसा ही चाहिए होता है। मैं अपने गेंदबाज खुद चुनता हूँ, जो मुझे लगता है कि विरोधी टीम की ओर से इसी तरह की गेंदबाजी कर सकते हैं।' आप आईपीएल के अपने पसंदीदा पार्ट के बारे में बताएं? अभिषेक ने बताया, 'आईपीएल को भारत में त्योहार की तरह मनाया जाता है। इस साल हर मैच में मेरे परिवार वाले मुझे सपोर्ट करने के लिए आ रहे हैं, जो मेरे लिए बहुत ही खास है।'

इसी बीच अभिषेक से उनके आईपीएल डेब्यू मैच के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने बताया कि मेरा डेब्यू आरसीबी के खिलाफ हुआ था और मैंने उसमें 19 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाये थे। वहीं, युवा ओपनर बल्लेबाज ने खुलासा किया कि अगर वो क्रिकेटर नहीं होते तो बिजनेसमैन होते।

अभिषेक से जब टीम में उनके बेस्ट फ्रेंड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ट्रैविस हेड का नाम बताया और कहा मुझे उनके साथ समय बिताना पसंद है। अभिषेक ने बताया कि मैं पिछले कुछ समय से तीनों प्रारूपों में उन्हें फॉलो कर रहा हूँ।

अभिषेक शर्मा ने यह भी बताया कि युवराज सिंह शुरू से उनके आइडल रहे हैं। मुझे लगता है, जब उन्होंने 2007 में छह छक्के लगाए थे, तभी मैं प्रेरित हो गया था। वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे और भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। वहीं से मेरा क्रिकेटिंग सफर शुरू हुआ था।

अभिषेक शर्मा ने अपने पिता को बताया अपना पहला कोच

स्टार ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि उनके पिता ही उनके पहले कोच हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उन्होंने मेरी खामियों को दूर करने में काफी मदद की थी। इसके अलावा युवराज सिंह और ब्रायन लारा सर भी हर मौके पर मेरी मदद करते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications