Cameron Green Spectacular Catch : कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 36वां मैच ईडन गार्डंस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीता और पहले केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। फिल साल्ट के आउट होने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये अंग्क्रिश रघुवंशी 3 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्होंने मिडविकेट की तरफ हवा में शॉट खेला लेकिन वहां खड़े कैमरन ग्रीन ने एक जबरदस्त कैच पकड़ा।
कैमरन ग्रीन ने पीछे की तरफ भागते हुए एक हाथ से इस कैच को लपका और स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। आरसीबी के खिलाड़ियों को भी ग्रीन के कैच पर यकीन नहीं हुआ। विराट कोहली भी दौड़ते हुए उनके पास आये और इस जबरदस्त कैच का जश्न मनाया। बता दें कि कैमरन ग्रीन को आज टीम में शामिल किया गया है। पहले 5 मुकाबलों में उन्हें मौका दिया गया लेकिन वह अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था।
कैमरन ग्रीन ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 68 रन बनाये हैं। साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने अभी तक 3 विकेट प्राप्त किये हैं। आज केकेआर के खिलाफ चल रहे मुकाबले में भी कैमरन ग्रीन ने वेंकटेश अय्यर के रूप में एक बड़ा विकेट अपने नाम किया। अब बल्लेबाजी में उनपर सभी फैन्स की निगाहें रहेंगी।
ग्रीन जर्सी में RCB के सभी मैचों का रिकॉर्ड
आईपीएल में आरसीबी ने गो ग्रीन के चलते 13 साल पहले एक नई पहल शुरू की थी, जिसमें वह कचरे से बनी जर्सी पहनते हुए नजर आते हैं। बेंगलुरु टीम का रिकॉर्ड ग्रीन जर्सी में अभी तक खराब ही रहा है। 2011 से हुए 13 मुकाबलों में आरसीबी ने 8 में जीत और 4 में हार का सामना किया है जबकि 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है। बेंगलुरु ने पिछले दो सीजन में ग्रीन जर्सी में मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टीम का मनोबल इस जर्सी को पहनकर बढ़ा हुआ है।