Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru, 36th Match Toss Report : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। मेहमान टीम आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है,कोई जबकि आरसीबी में 3 अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई इन खिलाड़ियों में का नाम शामिल है।
टॉस जीतने के बाद कप्तान डू प्लेसी ने कहा कि, 'हम पहले इस मैच में चेज करना पसंद करेंगे। कोलकाता के इस मैदान पर चेज करना सही रहता है। तापमान 1 घंटे बाद घट जायेगा और फिर बल्लेबाजी करने में आसानी रहेगी। हमारी टीम में 3 बड़े बदलाव किये हैं ग्रीन, सिराज और और कर्ण शर्मा को मौका मिला है।'
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी मिलने पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि, 'पिछले दोपहर के मैच से हमें मालूम है यहाँ का विकेट कैसे खेलता है लेकिन हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।'
IPL 2024 के 36वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा।
इम्पैक्ट खिलाड़ी : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट खिलाड़ी : सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।
इस सीजन के पहले मैच में केकेआर ने आरसीबी को उनके घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराया था। केकेआर और आरसीबी और के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 19 व आरसीबी ने 14 में जीत हासिल की है। ईडन गार्डंस में भी कोलकाता का वर्चस्व बेंगलुरु टीम के खिलाफ देखने को मिला है। यहाँ हुए 11 मुकाबलों में केकेआर ने 7 अपने नाम किये हैं जबकि 4 में आरसीबी को जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच नाइट राइडर्स का पलड़ा बेंगलुरु के खिलाफ भारी नजर आता है।