RCB vs CSK, Chris Gayle: इंडियन प्रीमियर लीग के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से हो रहा है। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है। मुकाबले में आरसीबी अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। आरसीबी के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में क्रिकेट के कई दिग्गज उनका सपोर्ट करने पहुंचे हैं। इसमें आरसीबी के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का भी नाम शामिल है।
क्रिस गेल से लेकर स्मृति तक आरसीबी को सपोर्ट करने पहुंचे बेंगलुरु
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर आरसीबी के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में गेल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी में टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। क्रिस गेल के अलावा भारतीय महिला टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज और महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी को खिताब जिताने वाली कप्तान स्मृति मंधाना भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का हौसला बढाते हुए नजर आई हैं।
स्मृति के साथ-साथ स्टेडियम में जेमिमा रोड्रिग्ज, श्रेयंका पाटिल जैसे स्टार खिलाड़ी भी स्टेडियम में एक साथ नजर आईं। दरअसल, स्मृति के अलावा श्रेयंका पाटिल भी आरसीबी महिला टीम की अहम सदस्य हैं। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन भी किया था। वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज दिल्ली कैपिटल्स के लिए महिला प्रीमियर लीग खेलती हैं। हालांकि आज वह अपनी सभी साथियों के साथ आरसीब को सपोर्ट करने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची हैं।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें हर हाल में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों के अंतर से हराना होगा। आरसीबी अगर ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो वह प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स के बाद पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। हालांकि अगर आरसीबी 18 रनों के कम अंतर से मुकाबला जीतती है या हार जाती है तो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद टूट जाएगी। दूसरी ओर सीएसके अगर यह मुकाबला जीत जाती है या उसे 18 रनों के कम अंतर से हार का सामना करना पड़ता है तो वह आईपीएल के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी।