स्मार्ट रिप्ले सिस्टम ने कैसे बदला IPL 2024 में पूरा खेल, वीडियो के जरिये सामने आया सच

आईपीएल मैच में अंपायर से बात करते RCB के खिलाड़ी (Photo Courtesy: BCCI)
आईपीएल मैच में अंपायर से बात करते RCB के खिलाड़ी (Photo Courtesy: BCCI)

How Smart Replay System Works : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का रोमांच अपने चरम पर है। लीग में फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में शानदार अंपायरिंग भी देखने को मिली है। दरअसल, इस बार आईपीएल में अंपायरिंग को और मजबूत करने के लिए स्मार्ट रिप्ले सिस्टम को जोड़ा गया है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बताया गया है कि यह कैसे टीमों और अंपायरों के लिए मददगार बन गया है।

स्मार्ट रिप्ले सिस्टम से आई पारदर्शिता

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और अंपायर नितिन मेनन स्मार्ट रिप्ले सिस्टम को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जवागल श्रीनाथ ने कहा कि, ’20 ओवर के मैच में हर गेंद काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में हर टीम सटीकता चाहती हैं। गलत निर्णय टीम पर भारी पड़ सकता है। स्मार्ट रिप्ले सिस्टम से एक पारी में कम से कम 6-8 मिनट की बचत होती है। कई बार एक मैच में 20 मिनट तक बचते हैं। मेरे अनुसार आईपीएल एक सही दिशा में है और इसमें पूरी पारदर्शिता दिखाई पड़ती है।’

वहीं अंपायर नितिन मेनन ने कहा कि ‘जब हम सही फैसला करते हैं तो टीम काफी खुश होती हैं। किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं होता है। अंत में फोकस खिलाड़ियों पर होता है ना कि अंपायरों पर। पिछले साल तक जब रिव्यू लिया जाता था तो हमें ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर से बात करनी होती थी। अब हमें ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर से बात नहीं करनी होती है। हमारे पास खुद हर कैमरा एंगल का रिप्ले उपलब्ध होता है। लोग कहते हैं कि टेकनॉलजी के आने से अंपायर की जरूरत नहीं पड़ेगी पर ऐसा नहीं है। अंपायर की जरूरत होती है निर्णय लेने के लिए। मेरे अनुसार बीसीसीआई द्वारा लिया गया यह एक शानदार कदम है। टी20 मैचों में कई बार एक वाइड और नो बॉल से पूरा मैच बदल जाता है।’ आपको बता दें कि स्मार्ट रिप्ले सिस्टम की तारीफ कई क्रिकेट दिग्गज कर चुके हैं। इसकी मदद से मैदान पर सही निर्णय लेने में काफी मदद मिलती है।

Quick Links