Gautam Gambhir on Fan Female fan: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम चरण में है। लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कमाल का खेल दिखाया है और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। केकेआर आईपीएल 2024 में पहले क्वालिफायर को भी खेलेगी। इसका मतलब साफ है कि केकेआर प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में बरकरार रहेगी। गौतम गंभीर के मेंटोर बनने के बाद केकेआर ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि केकेआर के मैच के दौरान गंभीर डगआउट में काफी कम मुस्कुराते हुए नजर आते हैं लेकिन हाल ही में एक महिला फैन के खास डिमांड पर गौतम गंभीर का दिल पिघल गया और उन्होंने खास अंदाज में उसका दिल जीत लिया।गौतम गंभीर ने जीता महिला फैन का दिलदरअसल, गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक खास पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में गंभीर ने एक कोलाज लगाया है। जिसमें एक ओर केकेआर की एक महिला फैन पोस्टर लिए खड़ी नजर आ रही हैं। पोस्टर में महिला फैन ने लिखा है कि, ‘मैं अपने क्रश को तब तक प्रपोज नहीं करूंगी जब तक गौतम गंभीर मुस्कुराएंगे नहीं।’ महिला फैन की इस खास डिमांड पर गंभीर ने कोलाज में दूसरी ओर अपनी तस्वीर लगाई है। जिसमें वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं। गंभीर ने यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में महिला फैन को लिखा है कि ‘चलो तुम अब अपना काम करो’। गौतम गंभीर द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर फैंस को गंभीर का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postगौतम गंभीर के मेंटोर बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन पर नजर डाले तो केकेआर ने आईपीएल 2024 में 13 मैच अब तक खेले हैं। इनमें टीम ने 9 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। केकेआर के पास कुल 19 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज हैं। केकेआर मौजूदा सीजन में सिर्फ तीन मुकाबले हारी है। टीम के शानदार लय को देखते हुए फैंस को पूरा यकीन है कि आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार अपने नाम करेगी। दरअसल, केकेआर ने आईपीएल इतिहास में दो बार खिताब अपने नाम किया है। दोनों ही बार टीम की कमान गौतम गंभीर ने संभाली थी।