Virat Kohli Bowling in IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 25 रनों से मात दी। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बल्लेबाजों ने बनाए। आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। खासतौर पर सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने आरसीबी के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। आरसीबी की हार से खफा पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज श्रीकांत ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
‘अच्छा होता विराट कोहली गेंदबाजी करते…’
सनराइजर्स हैदराबाद से मिली 25 रनों से हार के बाद कृष्णामचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि, ‘रीस टॉप्ले की धुनाई हो रही है। लॉकी फर्ग्यूसन की धुनाई हो रही है। उनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। बेहतर होगा कि आरसीबी 11 बल्लेबाजों के साथ उतरे और फाफ डु प्लेसी को 2 ओवर करने को कहे। कैमरन ग्रीन को 4 ओवर कराए। मुझे लगता है कि अगर विराट कोहली ने भी 4 ओवर किए होते तो इतने रन नहीं दिए होते। विराट कोहली एक अच्छे गेंदबाज हैं।’
श्रीकांत ने आगे कहा कि ‘एक समय मुझे विराट कोहली के लिए काफी बुरा लगा जो सिर्फ गेंद को स्टेडियम के बाहर जाता हुए देख रहे थे। हेड लगातार मार रहे थे उसके बाद क्लासेन ने हमला बोला लेकिन अब्दुल समद की पारी ने ताबूत में आखिर कील ठोक दी।’
श्रीकांत ने आरसीबी के मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्होंने मोहम्मद सिराज को हटा दिया, ग्लेन मैक्सवेल को हटा दिया। उन्होंने ग्रीन को भी हटा दिया जिस फ्रेंचाइजी ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। आरसीबी ने अल्जारी जोसेफ को भी बाहर कर दिया जिसे टीम ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। मैं खिलाड़ियों को दोषी नहीं मानूंगा मैं मैनेजमेंट को दोषी मानूंगा जो नीलामी में बिना किसी प्लान के साथ गए थे।’
कृष्णामचारी श्रीकांत की बातों से साफ है कि वह आरसीबी की हार से काफी निराश है। बता दें कि आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 287 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 262 रन ही बना सकी थी। इस मैच में हैदराबाद की ओर से ट्रैविस हेड ने 41 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्को की मदद से शानदार 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी।