आईपीएल 2024 में 11 अप्रैल को सीजन का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत दोनों ही टीमों के लिए खराब रही है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेले 4 मुकाबलों में 1 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। हालांकि मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर टूर्नामेंट में वापसी का बिगुल बजा दिया है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की वापसी होती दिखाई नहीं दे रही है पहले 5 मुकाबलों में आरसीबी ने केवल 1 ही जीता है और 4 में हार का सामना किया है। विराट कोहली जे जबरदस्त फॉर्म के बावजूद बेंगलुरु टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है जबकि मुंबई उनसे एक स्थान ऊपर 8वें पर बनी हुई है।
मुंबई की टीम को हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी फॉर्म की चिंता है साथ ही टीम के गेंदबाजी विभाग से किसी खिलाड़ी ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। बात अगर आरसीबी की करें तो विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी औसतन प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
IPL 2024 के 25वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान