Rohit Sharma in KKR Camp: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 60वें मुकाबले आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर केकेआर के होमग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि बारिश के कारण हुई देरी के वजह से यह मैच 20 ओवर की जगह 16-16 ओवर का खेला जाएगा। वहीं मैच में हुए देरी के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा केकेआर के कैंप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
केकेआर के कैंप ने नजर आए रोहित शर्मा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहित शर्मा और केकेआर के खिलाड़ियों की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी अपने कैंप की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। जो तस्वीर सामने आई है उसमें रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी केएस भरत, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे और भरत अरुण के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर देख यह समझा जा सकता है कि हिटमैन सभी खिलाड़ियों से किसी खास टॉपिक पर बात कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी बहुत ध्यान से रोहित को सुनते हुए नजर आ रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा विरोधी टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए हैं। वह कई दफा ऐसा कर चुके हैं। रोहित खिलाड़ियों को हमेशा उनके खेल को अच्छे स्तर पर ले जाने में मदद करते हैं। खासतौर पर युवा खिलाड़ियों को रोहित शर्मा बहुत प्रेरित करते हैं।
रोहित शर्मा के आईपीएल में प्रदर्शन पर नजर डाले तो केकेआर के खिलाफ मैच से पहले रोहित ने 12 आईपीएल मैच में 330 रन बनाए हैं। हिटमैन के बल्ले से एक शतक निकला है। हालांकि शतक के बाद से रोहित का बल्ला खामोश रहा है और वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले 12 मैच खेले हैं। इसमें मुंबई की टीम सिर्फ 4 मैच जीत सकी है। जबकि 8 मुकाबलों में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम है।