Mohammad Shami on Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुरुवार को धर्मशाला में विराट कोहली ने अपने बल्ले से धमाका किया था। कोहली ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली और आरसीबी को मैच में 60 रनों से जीत दिलाई। कोहली मैच में बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल करते नजर आए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ हर कोई कर रहा है। इसी लिस्ट में मोहम्मद शमी का भी नाम जुड़ गया है। मोहम्मद शमी ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
क्रिकबज पर विराट कोहली के बारे में बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘वह अपने प्लान को बहुत साफ रखते हैं चाहे वह बल्लेबाजी के बारे में हो या फिटनेस के बारे में। अगर आप उन्हें गेंदबाजी भी देंगे तो भी वह अपना काम करेंगे वो भी क्रॉस फीट एक्शन के साथ। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कहीं भी रहें अपने फ्रेम में रहते जरूर हैं। वो जब भी आएंगे शो करेंगे अपने आप को कि हां मैं क्या हूं।’
मोहम्मद शमी ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ‘आज की पीढ़ी में अगर उन जैसा रोल मॉडल हो तो सोचिए युवाओं को कितना कुछ सीखने को मिलेगा। फिटनेस, स्कील और अलग-अलग चीजों को लेकर। उनकी हर चीज में आपको ईमानदारी दिखेगी। उनके पास वह सब कुछ है जो युवाओं को अपना रोल मॉडल बनाने के लिए चाहिए होता है।’
आपको बता दें कि विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए 12 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 634 रन बनाए हैं। विराट मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर रखा है।
विराट कोहली का शानदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए भी अच्छी खबर है। भारतीय खेमा यही चाहेगा कि विराट कोहली का शानदार फॉर्म आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी बना रहे और वह भारत को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाए।