IPL 2024: 'अभी हम जिंदा हैं'- RCB ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को दी हवा, सोशल मीडिया पर आये मजेदार मीम्स 

आरसीबी ने पंजाब को 60 रनों से दी मात (photos: BCCI and X)
आरसीबी ने पंजाब को 60 रनों से दी मात (photos: BCCI and X)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Memes: आईपीएल 2024 के आज 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुई। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 60 रन से हराया। आरसीबी की यह चौथी जीत रही। वहीं, इस हार के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Ad

इस मुकाबले में सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 241/7 का स्कोर खड़ा किया। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कोहली ने 47 गेंदों में 92 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं, रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

जवाबी पारी में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करे हुए पंजाब की टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पंजाब की पूरी टीम 17 ओवरों में 181 रनों पर ढेर हो गई। पंजाब की ओर से राइली रूसो (61) ने सबसे अधिक रन बनाये। आरसीबी की लगातार चौथी जीत और प्लेऑफ में पहुंचने के चांस को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

RCB की जीत लेकर आये मीम्स पर एक नजर:

Ad
Ad
Ad
Ad

(यह आरसीबी की लगातार चौथी जीत है, इससे पता चलता है कि अगर वे अपनी क्षमता के अनुसार खेलें तो वे कितने अच्छे हो सकते हैं। दुर्भाग्य से उनके लिए वे बहुत देर से ऊपर पहुंचे, क्वालीफाई करने के चांस अभी भी बहुत कम लगते हैं, जब तक कि भगवान उन्हें अचानक आशीर्वाद न दें।)

Ad
Ad
Ad

(मैं आरसीबी को लगातार मैच जीतते हुए देखने के बाद:)

Ad

(आरसीबी ने पीबीकेएस को 60 रन से हराया और यह लगातार चौथी जीत है। आरसीबी दूसरे हाफ में शानदार खेल रही है। अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना है।)

Ad
Ad
Ad

गौरतबल हो कि भले ही आरसीबी ने इस जीत की मदद से प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बरकरार रखा है, लेकिन बाकि के अपने दोनों लीग मैच जीतने के बाद भी उसे टॉप 4 में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications