Virat Kohli on Strike Rate : पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) के 58वें मुकाबले में विराट कोहली ने 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कोहली ने 195.74 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से यह जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को 241/7 के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट लगतार सुर्ख़ियों में रहा है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनके खेलने के ढंग पर सवाल उठाये तो सोशल मीडिया पर भी फैन्स ने उन्हें तेज खेलने का आग्रह किया। हालांकि आज पंजाब के खिलाफ उन्होंने 92 रन की पारी खेलने के बाद अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब जरुर दिया है।
आरसीबी की पारी खत्म होने के बाद विराट कोहली ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करने आये और उन्होंने हँसते हुए कहा कि, 'पूरी पारी के दौरान अपना स्ट्राइक रेट को अच्छा बनाये रखना महत्वपूर्ण था। इसलिए मैं लय बरकरार रखना चाहता था। वह एक मुश्किल दौर था जब रजत आउट हो गए। हमारे तीन विकेट गिर गए और बारिश आ गई। इसलिए हमें व्यवस्थित होने के लिए थोड़ा समय चाहिए था लेकिन एक बार जब कैमरन ग्रीन आये और उनके साथ अच्छी साझेदारी हुई, तो मैंने सोचा कि मुझे फिर से तेज खेलना चाहिए।'
पिच और नए गेंदबाज कवेरप्पा को लेकर कोहली ने दी प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने पिच को लेकर आगे कहा कि, 'विकेट थोड़ा दोतरफा था, हमारे गेंदबाजों के लिए अच्छी शुरुआत करने का शानदार मौका है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इतना अच्छा स्कोर बन जायेगा हम इसके बारे में नहीं सोच रहे थे। हमने सोचा था कि यहां 230+ एक अच्छा स्कोर होगा। हालिया सफलताओं से गेंदबाज पूरे जोश में हैं। हर्षल का आखिरी ओवर बहुत अच्छा था, नहीं तो हम 250 से अधिक रन बनाते।'
पंजाब किंग्स के नए गेंदबाज वेदवथ कवेरप्पा के खिलाफ बल्लेबाजी करने पर विराट कोहली ने कहा कि, 'सिर्फ एक गेम में उनका विश्लेषण करना मुश्किल है। उसके पास अच्छी स्विंग हैं लेकिन जब कोई गेंदबाज नया होता है तो उसकी गेंदबाजी स्किल्स को जल्दी पता लगाना कठिन होता है। ऊंचाई भी है, स्विंग भी है. नई गेंद से अच्छी शुरुआत करने के लिए उन्हें बधाई लेकिन चौथे ओवर तक स्विंग खत्म हो गई थी।' वेदवथ कवेरप्पा की गेंदबाजी पर विराट कोहली का शून्य पर कैच छूटा था।