रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच IPL 2024 में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर की जोड़ी ने मिलकर मैच को जबरदस्त अंदाज में फिनिश कर दिया। इससे पहले मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पंजाब की टूर्नामेंट में यह पहली हार है, उन्होंने पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने इस करीबी हार के कई अहम कारण बताये जिनमें दो कारण सबसे प्रमुख रहे।
आरसीबी से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने मैच के बाद कहा कि, 'एक अच्छा मैच रहा और हमने वापसी भी की थी। मुझे लगता है कि हम 10 से 15 रन कम थे और हम आखिरी के 6 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी कर स्कोर को आगे बढ़ा सकते थे। इसके अलावा हमने विराट कोहली का कैच छोड़ने की भी कीमत चुकाई है। कोहली का कैच ड्रॉप होने के बाद हमने मोमेंटम छोड़ दिया, जोकि जरुरी था यह एक बेहतरीन पिच थी लेकिन इसमें गेंद फंस कर आ रही थी। उछाल भी काफी था और टर्न भी देखने को मिला था। मैं अपने रनों से खुश हूँ लेकिन मुझे पहले 6 ओवर में तेज रन बनाने होंगे।'
कप्तान शिखर धवन ने युवा गेंदबाज हरप्रीत बरार को लेकर आगे कहा कि, 'हरप्रीत ने अच्छी गेंदबाजी की खासतौर पर छोटे स्टेडियम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को। उन्होंने दबाव को किनारे की किया और सफलताएं दिलाई। उनका जश्न मनाने का अंदाज भी अनोखा है जोकि पंजाब में कबड्डी खेल के दौरान मनाया जाता है। दर्शक उनके थाई-फाइव जश्न के साथ जुड़ते हैं और उन्हें अच्छा करते देख मुझे ख़ुशी होती है।'