Rajat Patidar 3 Sixes Video: आईपीएल के 17वें सीजन का 58वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला में हो रहे इस मुकाबले पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंबाजी चुनी है। पहले खेलते हुए आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने राहुल चाहर के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 3 छक्के ठोके।
रजत पाटीदार ने राहुल चाहर के खिलाफ जड़े 3 छक्के
दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार पांचवें ओवर में विल जैक्स के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे। उन्हें दूसरी ही गेंद पर हर्षल पटेल द्वारा कैच छोड़े जाने के बाद जीवनदान मिला, जिसका पाटीदार ने पूरा फ़ायदा उठाया।
इसके बाद पाटीदार ने पहले हर्षल पटेल के विरुद्ध एक ओवरों में चौकों की हैट्रिक लगाई। फिर आठवें ओवर में राहुल चाहर को अपना शिखर बनाया। पाटीदार ने ओवर की पहली दो गेंदों में छक्के लगाए। तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो से उनका एक मुश्किल कैच भी छूटा। चौथी गेंद पर पाटीदार ने एक बार फिर बल्ला घुमाया और लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से चक्का लगाते हुए 6 रन बटोरे।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस मुकाबले में पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रन बनाये, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान पाटीदार ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
गौरतबल हो कि आईपीएल के इस सीजन में स्पिनर्स के खिलाफ पाटीदार का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने लेग स्पिनर्स के खिलाफ 48 गेंदों में 127 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 264.58 रहा है और उन्होंने 4 चौके और 15 छक्के लगाए। वहीं, एक बार उनका विकेट गिरा है।
आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। पंजाब और आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को क़याम रखने के लिए हार हाल में इस मैच को जीतना होगा। हालाँकि, इसमें कोई एक ही टीम सफल हो पायेगी।
अंक तालिका में इस समय आरसीबी 4 जीत के साथ सातवें पायदान पर मौजूदा है। वहीं, शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम आठवें स्थान पर काबिज है।