Who is Vidhwath Kaverappa: आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे पहले ही ओवर में उनकी टीम के लिए डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज विदवथ कवेरप्पा ने सही साबित करने का पूरा प्रयास किया, क्योंकि ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली का विकेट गिरने का मौका बना था लेकिन आशुतोष शर्मा ने कैच छोड़ दिया। ऐसे में अब फैंस के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि विदवथ कवेरप्पा आखिर कौन हैं। इस आर्टिकल में हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानेंगे।
कौन हैं विदवथ कवेरप्पा?
विदवथ कवेरप्पा का जन्म 25 फरवरी, 1999 को कर्नाटक में हुआ था। कवेरप्पा का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने 2021-22 में घरेलू क्रिकेट में किये अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं थीं। 2023 में खेले 10 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किये थे। कवेरप्पा को बीसीसीआई की और फ़ास्ट बोलिंग कॉन्ट्रेक्ट भी मिला हुआ है।
आईपीएल 2024 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले कवेरप्पा को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया था। इस सीजन में उन्हें आरसीबी के विरुद्ध अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले ही मैच के पहले ओवर में वह विराट कोहली का विकेट हासिल करने से चूक गए।
ओवर की तीसरी गेंद पर किंग कोहली ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से आई नहीं और हवा में गई। आशुतोष शर्मा ने कैच लपकने का प्रयास जरूर किया, लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटक गई और कोहली को जीवनदान मिल गया।
आप भी देखें यह वीडियो:
हालाँकि, इसके बाद उन्होंने फाफ डू प्लेसी और विल जैक्स का विकेट हासिल किया। वहीं, पांचवें ओवर में कवेरप्पा की गेंद पर रजत पाटीदार को भी एक जीवनदान मिला। उनका कैच हर्षल पटेल ने छोड़ा।
विदवथ कवेरप्पा का करियर
इस मुकाबले से पहले विदवथ कवेरप्पा ने अपने टी20 करियर में 13 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 12 की औसत से 23 विकेट हासिल किये हैं। लिस्ट ए करियर में खेले 18 मैचों में कवेरप्पा 38 विकट झटक चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इनके आंकड़े देखने लायक हैं। कवेरप्पा ने 20 मैचों में 20.08 की औसत से 80 विकेट अपने नाम किये हैं।