रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का खराब प्रदर्शन आईपीएल (IPL 2024) में जारी है। फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की कप्तानी में आरसीबी टीम ने लगातार चौथा और कुल 5वां मुकाबला गंवा दिया है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 197 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा। इस लक्ष्य के जवाब में मुंबई के सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और मुकाबले को 27 गेंद पर ही खत्म कर दिया। मैच के बाद मेहमान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने हार के कारण बताये और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ में बड़ी बातें बोली।
मैच खत्म होने के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि, 'यह हार पचाना काफी मुश्किल हो रहा है। परिस्थतियाँ और ड्यू से मैच पर असर पड़ा और टॉस जीतना अच्छा रहता लेकिन एमआई को अच्छे खेलने का श्रेय जाता है। हमने भी बहुत गलतियाँ की। हम जानते थे कि ओस एक बड़ा फैक्टर होगी, हमें 250+ बनाने की आवश्यकता हो सकती थी, लेकिन उन्होंने 196 के लक्ष्य को ही छोटा बना दिया। हमने मैच में कुछ अहम पल भी अपने हाथ से जाने दिए, जब मैं और पाटीदार अच्छी साझेदारी के बीच में आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की।'
फाफ डू प्लेसी ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर आगे कहा कि, 'वह दोनों पारियों में एक बड़ा अंतर रहा है। आपको लगता है कि आपको बुमराह पर दबाव डालना होगा। लेकिन उनके पास बहुत स्किल्स हैं, वह दबाव में अच्छी गेंदबाजी करते हैं, वह एक ही गेंदबाजी एक्शन बहुत सारी विविधताएं दिखाते हैं। मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा के मार्गदर्शन में वह और भी बेहतर हो गए हैं।' फाफ डू प्लेसी ने माना कि टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाने थे लेकिन ऐसा न हो सका।