एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) के बीच आईपीएल (IPL 2024) का छठा मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 177 रनों का लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा जिसे आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने अंतिम ओवर में हासिल कर लिया। आरसीबी की जीत में विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर चमके। इस जबरदस्त जीत के बाद टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम और महिपाल लोमरोर की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी, साथ ही उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी अपनी बात रखी।
मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये फाफ डू प्लेसी ने कहा कि, 'टूर्नामेंट की शुरुआत में आप चाहते हैं कि आप इस तरह के मैच जीते जोकि आज के मैच में हमें देखने को मिला। यह देख कर भी अच्छा लगा कि अंत में बल्लेबाजों ने करके दिखाया और दिनेश कार्तिक एक पुराने दिग्गज हैं जोकि इस जीत में अपना योगदान देते नजर आये। मुझे नहीं लगा था कि मैच हार चुके हैं। नए नियम के तहत आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिल जाता है। हमें मालूम था कि हमारे पास महिपाल लोमरोर है जिनके पास जबरदस्त शॉट खेलने की काबिलियत है। इसलिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज के होने से आप 14-15 का भी रन रेट हासिल कर सकते हैं।'
फाफ डू प्लेसी ने आगे विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, 'विराट कोहली ने जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। वह जरुरी था क्योंकि यह ऐसी पिच नहीं थी, जहाँ आप लाइन में जाकर शॉट खेल सको। उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करते देख अच्छा लगा वह हमेशा हँसते और मजे करते रहते हैं लेकिन अपने खेल को लेकर उतने ही जुनूनी है। उन्हें एक अच्छा ब्रेक भी मिला है और वह अपने खेल का आनंद उठा रहे हैं।'