Virat Kohli in New IPL Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ियों और फैंस का दिल उस वक्त टूट गया जब राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। बेंगलुरु की हार के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली काफी मायूस नजर आए थे। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली को लेकर ऐसा बियान दिया है। जिसके बाद विराट कोहली के आरसीबी छोड़ने की चर्चा तेज हो गई है।
आरसीबी का साथ छोड़ सकते हैं विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एलमिनेटर मुकाबले में हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए केविन पीटरसन ने विराट कोहली को लेकर कहा कि ‘मैं यह पहले भी कह चूका हूं और फिर यही कहूंगा दूसरे खेलों में भी महान खिलाड़ी ने उपलब्धि हासिल करने के लिए अपनी टीम बदली है। इस बार भी विराट कोहली ने कोशिश की और पूरी मेहनत से कोशिश की। उन्होंने एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया और बहुत कुछ किया लेकिन उनकी फ्रेंजाइजी फिर हार गई। मैं समझता हूं कि टीम के ब्रांड के लिए और कमर्शियल वैल्यू के मकसद से वह बहुत लेकर आते हैं। विराट कोहली ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं। वह उस टीम में खेलने के हकदार हैं जो उन्हें ट्रॉफी दिला सकती है।
केविन पीटरसन ने आगे कहा कि ‘मैं तो यह सोच रहा हूं कि यह दिल्ली कैपिटल्स की टीम हो सकती है। दिल्ली वह जगह है जहां विराट कोहली को जाना चाहिए। विराट यहां से दूर जा सकते हैं और वह ज्यादातर अपने घर पर रहेंगे। मुझे मालूम है कि दिल्ली में उनका घर है। उनका परिवार है और वह वहां ज्यादा समय बिता सकते हैं। वह दिल्ली के हैं और आखिर क्यों नहीं वह वापस जा सकते हैं। दिल्ली की टीम भी आरसीबी की तरह अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने को बेकरार है।’
आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में शानदार चला था। उन्होंने टीम के लिए 15 मैच में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 741 रन बनाए थे। हालांकि वह इस बार भी आरसीबी को आईपीएल का खिताब नहीं जीता सके।