रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने आक्रामक रवैये के लिए पहचाना जाता है। आईपीएल (IPL) के पिछले संस्करण में विराट कोहली की झड़प लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) और उस समय लखनऊ टीम के मेंटर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से हो गई थी। विराट, नवीन और गंभीर के बीच हुई जबरदस्त गहमागहमी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। टूर्नामेंट के खत्म होने तक यह झड़प सुर्ख़ियों में बनी रही।
आईपीएल खत्म होने के बाद पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के दौरान भारत और अफगानिस्तान एक दूसरे के आमने सामने थे, जब विराट कोहली ने सभी गिले शिकवे दूर करते हुए नवीन-उल-हक को गले लगाया। क्योंकि नवीन-उल-हक को भारत के हर एक मैदान पर विराट के नाम से हूटिंग की जा रही थी। उसके बाद मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट कोहली और गौतम गंभीर के गले लगने का वीडियो सामने आया और इन खिलाड़ियों के बीच जो भी था वह दूर हो गया।
विराट कोहली ने नवीन और गौतम गंभीर को गले लगाने को लेकर हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया सामने रखी है और कहा कि, 'लोग बहुत नाराज हो गए हैं मेरे व्यवहार से। क्योंकि नवीन के साथ मैंने झप्पी डाल ली और अभी गौतम भाई ने आकर मुझे झप्पी डाल दी और अब तुम्हारा मसाला खत्म हो गया है। हम बच्चे थोड़ी रह गए हैं अब।' विराट कोहली के इस बयान पर वहां बैठे दर्शकों ने काफी उत्साह दिखाया और उनकी बातों पर शोर मचाते हुए समर्थन किया।
आपको बता दें कि विराट कोहली का फॉर्म इस आईपीएल में भी बेहतरीन चल रहा है। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना दिए हैं। पहले 5 मुकाबलों में वह 316 रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने पास बरकरार रखे हुए हैं। विराट कोहली आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर मैदान पर खेलने उतरेंगे।